ऋषि सुनक जाने वाले हैं? अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली नेता बोरिस जॉनसन की करीबी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अपने पहले अविश्वास पत्र का सामना करना पड़ रहा है. उन्हीं की पार्टी सांसद एंड्रिया जेनकिन्स ने सुनक को हटाने की मांग की है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश हो गया है. उनके खिलाफ ये अविश्वास पत्र लेकर आईं हैं उन्हीं की पार्टी की सांसद डेम एंड्रिया जेनकिन्स (Dame Andrea Jenkyns ). सुनक ने 13 नवंबर को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त किया था जिसके बाद से उन्हें अपनी ही पार्टी के भीतर विरोध झेलना पड़ रहा है.
एंड्रिया ने सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से हटाने और किसी ऐसे नेता को PM बनाने की बात कही है जो ‘असल’ में कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर हों. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अविश्वास पत्र की कॉपी साझा की. उन्होंने लिखा,
"बहुत हो गया. मैंने अपना अविश्वास पत्र 1922 कमिटी चेयर को सौंप दिया है. ऋषि सुनक को पद से हटने और उनकी जगह एक ‘असली’ कंजर्वेटिव पार्टी नेता को लाने का समय आ गया है."
ये भी पढ़ें- भारत पर 200 साल राज करने वाले ब्रिटेन की कहानी!
एंड्रिया ने अपने अविश्वास पत्र में लिखा है,
"ये कितना बुरा है कि हमारी पार्टी का नेता वो व्यक्ति है, जिसे पार्टी के सदस्यों ने अस्वीकार कर दिया था और जनता ने भी. अब ऋषि सुनक के जाने का समय आ गया है.
उन्होंने अपने पत्र में ये भी कहा,
“बोरिस जॉनसन को बाहर करना माफी के लायक नहीं था. फिर सुएला को बर्खास्त करना, जो कैबिनेट में हमारे देश के हालात और यहूदी समुदाय के लिए लड़ने वाली इकलौती व्यक्ति थीं. हमें वो पार्टी बनना है जो टैक्स को कम करे. अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोग हम पर भरोसा कर सकें. हमें कानून और व्यवस्था पर मजबूत होना होगा. अपनी सीमाओं का नियंत्रण अपने हाथों में लेना होगा. एक देश के तौर पर एनर्जी के लिए स्वतंत्र होना होगा. साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खड़े होना होगा."
इसके चलते मैं कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के खिलाफ अविश्वास पत्र सौंपती हूं. मैं कंजर्वेटिव पार्टी के बाकी नेताओं से भी ऐसा करने की अपील करती हूं. ये हमारे देश के बदलते भविष्य को बचाने का आखिरी मौका है. हमें समाजवादी ताकतों को रोकना होगा, नहीं तो वे ब्रिटेन को इस तरह बदल देंगे कि हम अपने देश को पहचान भी नहीं पाएंगे.”
यहां इस बात पर गौर करना चाहिए कि सुनक को हटाने की मांग करने वाली एंड्रिया जेनकिन्स यूके के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की करीबी रही हैं. उन्होंने ब्रेवरमैन के बर्खास्त होने की खबर सामने आने के तुरंत बाद भी अपना विरोध जताया था.
ये भी पढ़ें- PM ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाया
ऋषि सुनक पर अविश्वास मत लाने के लिए करीब 53 सांसदों को अपना अविश्वास पत्र जमा करना होगा. भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन की जगह ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली देश के नए गृह मंत्री बनाए गए हैं. उनके साथ ही ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी सुनक कैबिनेट में शामिल हुए हैं. डेविड कैमरन ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री होंगे.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के गृह मंत्री बदले, तुरंत ही भारत ने खालिस्तान पर क्या मांग लिया?
वीडियो: ऋषि सुनक ने G20 में महफिल लूटी, अब UK लौटते ही कौन गुस्सा दिखाने लगा?