लॉटरी पर किस्मत आजमाई थी, 19000000000 रुपये का मालिक बन गया
इसी महीने 11 नवंबर को निकले लॉटरी ड्रॉ में उसने 177 मिलियन पाउंड यानी करीब 1900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जीत ली.
साल 2000 में निर्देशक प्रियदर्शन की एक फिल्म आई थी ‘हेरा-फेरी.’ इसमें एक गाना था - ‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के.’ ये गाना यूके के रहने वाले एक व्यक्ति पर एकदम फिट बैठता है. उसने यूरोमिलियंस जैकपॉट जीतकर इतिहास रच दिया है. इसी महीने 11 नवंबर को निकले लॉटरी ड्रॉ में उसने 177 मिलियन पाउंड यानी करीब 1900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम जीत ली. रिपोर्ट के मुताबिक यह यूके में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा लॉटरी पुरस्कार है.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक लॉटरी एजेंसी ऑपरेटर सीनियर विनर्स के एडवाइजर एंडी कार्टर ने कहा,
“वाह! यह यूके के लॉटरी विजेता के लिए अविश्वसनीय रात रही होगी. वो व्यक्ति एक रात में 177 मिलियन पाउंड का मालिक हो गया.”
एंडी कार्टर ने आगे कहा,
“यह जीत उन्हें नेशनल लॉटरी की रिच लिस्ट में जगह दिलाती है. क्योंकि जीतने वाला शख्स अब तक की तीसरी सबसे बड़ी नेशनल लॉटरी का विजेता है. क्रिसमस से ठीक पहले ऐसी शानदार जीत वाकई आश्चर्यजनक है. हम इस पुरस्कार का भुगतान करने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.”
लेकिन लॉटरी निकालने वाली एजेंसी ने विजेता का नाम नहीं बताया है. एंडी कार्टर ने विजेता को जल्दी रकम प्राप्त करने की सलाह दी है. संभव है उसके बाद नाम का एलान किया जाए. हालांकि लॉटरी जीतने वाले के पास ऑप्शन होगा कि वह अपनी पहचान सार्वजनिक करे या फिर रकम मिलने के बाद अपनी पहचान गुप्त रखे.
ये भी पढ़ें- बीवी ने बहुत कहा तो कबाड़ी ने खरीद ली लॉटरी, लाइफ चेंज, इत्ता पैसा मिलेगा, गिनते-गिनते थक जाएंगे
रिपोर्ट के मुताबिक अगर विजेता कोई अकेला व्यक्ति है, यानी किसी कंपनी या समूह ने लॉटरी नहीं खरीदी, तो वह मशहूर ब्रिटिश सिंगर हैरी स्टाइल्स और अडेल से भी ज्यादा अमीर बन जाएगा. संडे टाइम्स के मुताबिक हैरी स्टाइल्स और अडेल की कुल संपत्ति 175 मिलियन पाउंड (₹1,764.175 करोड़ रुपये) और 170 मिलियन पाउंड (1,714 करोड़ रुपये) है.
वीडियो: केरला की थिरुवोनम बंपर लॉटरी में 6 सेल्समैन को 12 करोड़ का इनाम मिला है