The Lallantop
Advertisement

उदयपुर हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज़ का बीजेपी से क्या कनेक्शन है?

रियाज़ की बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया के तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
mo. riyaz-udaipur
गुलाब चंद कटारिया के साथ मोहम्मद रियाज़. (फोटो- सोशल मीडिया)
font-size
Small
Medium
Large
2 जुलाई 2022 (Updated: 2 जुलाई 2022, 16:50 IST)
Updated: 2 जुलाई 2022 16:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उदयपुर हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. पहले आरोपी मोहम्मद गौस का पाकिस्तान की एक संस्था से कनेक्शन, फिर मोहम्मद रियाज़ की बाइक पर 26/11 की नंबर प्लेट. जैसे जैसे तफ्तीश आगे बढ़ रही है परतें खुल रही हैं. लेकिन इस बीच एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज़ की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें वो राजस्थान में बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है.

इंडिया टुडे के अरविंद ओझा की रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक रियाज़ कुछ तस्वीरों में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं के साथ दिख रहा है. इरशाद चेनवाला राजस्थान बीजेपी में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. 2019 की एक तस्वीर में इरशाद चेनवाला, फूलों की माला पहनाकर रियाज़ का स्वागत कर रहे हैं. इस बारे में इंडिया टुडे ने चेनवाला से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि, 

ये तस्वीर मेरी ही है. रियाज़ उमरा से लौटा था इसलिए मैंने उसका स्वागत किया था.

मोहम्मद रियाज़ के साथ इर्शाद चेनवाला. (फोटो- इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)

यही नहीं, इस सवाल पर कि क्या रियाज़ बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होता था, चेनवाला ने कहा कि, हां, रियाज़ बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि रियाज़ बीजेपी नेता गुलाब सिंह कटारिया के कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ था. कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज़ की कुछ तस्वीरें बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ वायरल हो रही हैं.

इरशाद चेनवाला ने बताया कि बीजेपी के कार्यक्रमों में रियाज़ बिना बुलाए आता था. इर्शाद ने कहा कि, 

रियाज़ अपने आप आया था. उसने कहा कि वो पार्टी के लिए काम करना चाहता है.

हालांकि इरशाद ने ये भी कहा कि वो अकेले में बीजेपी की जमकर बुराई करता था.

इस बीच कहा ये भी जा रहा है कि रियाज़ राजस्थान बीजेपी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था.

मोहम्मद रियाज़ को बीजेपी में कौन लाया?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इरशाद चेनवाला ने बताया कि मोहम्मद रियाज़ को बीजेपी में मोहम्मद ताहिर लेकर आया था. इरशाद ने कहा कि,

ताहिर भाई हमारे कार्यकर्ता हैं. ताहिर, रियाज़ से काफी नज़दीक था.

इस मामले में इंडिया टुडे ने ताहिर से बात करने की कोशिश की लेकिन खबर के मुताबिक उनका फोन बंद था. फिलहाल ताहिर के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इधर ताहिर की कुछ फेसबुक पोस्ट कल से वायरल हो रही हैं. 28 नवंबर, 2019 की एक पोस्ट में ताहिर उमरा से लौट कर आए रियाज़ का स्वागत करते दिख रहे हैं. साथ ही पोस्ट में इरशाद चेनवाला की जिक्र है. ताहिर ने RSS नेता इंद्रेश कुमार के भी कई फेसबुक पोस्ट्स को शेयर किया है.

इस मामले पर राजस्थान बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का भी बयान सामने आया है. 

राजस्थान बीजेपी के अल्पसंख्य़क मोर्चा का कहना है कि रियाज़ का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.

thumbnail

Advertisement