एलन मस्क ने कौन-सा ट्वीट किया, जिसको तड़ाक से डिलीट मार दिया?
एलन मस्क. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति. Tesla और SpaceX कंपनी के CEO. पिछले कुछ दिनों से वे ट्विटर जॉइन करने की खबरों की वजह से चर्चा में थे. एलन मस्क ट्विटर में सबसे बड़े हिस्सेदार हैं. खुद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया था कि एलन मस्क की बोर्ड में जॉइनिंग को लेकर वे खासे उत्साहित हैं. लेकिन 11 अप्रैल को किए एक ट्वीट में पराग अग्रवाल ने साफ कर दिया कि एलन मस्क अब ट्विटर का बोर्ड नहीं जॉइन कर रहे हैं.
Advertisement
Comment Section
Article HTML