The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • tuxedo vs suit dressing etique...

Roger Federer ने पहना 'गलत' कपड़ा, Novak Djokovic ने 'टक्सीडो' पर सबके सामने टोक दिया था, लेकिन ये है क्या?

Federer: Twelve Final Days में एक सीन है, जिसमें रिटायरमेंट की घोषणा के बाद रॉजर और उनके साथी खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे होते हैं. तभी नोवाक जोकोविच रॉजर को बताते हैं कि उन्होंने जो शर्ट पहनी है, वो गलत है. वो 'टक्सीडो शर्ट' है. ये सुनकर रॉजर तुरंत अपनी शर्ट बदल लेते हैं.

Advertisement
tuxedo vs suit dressing etiquette explained
टक्सीडो का A to Z (फोटो- प्राइम/पेक्सेल)
pic
ज्योति जोशी
1 जुलाई 2024 (Updated: 1 जुलाई 2024, 19:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Amazon प्राइम पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज हुई थी. फेडरर: 12 फाइनल डेज (Federer: Twelve Final Days). फिल्म में रॉजर के स्पोर्ट्स करियर के आखिरी 12 दिनों को फिल्माया गया है. बेहद इमोशनल. बेहद शानदार. डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल फिल्म का रिव्यू नहीं है. हां, अगर कोई स्पोर्ट्स लवर इसे लिखता तो खेल के बढ़िया किस्से, स्पोर्टमैनशिप या रॉजर की महानता पर लिखता. लेकिन इस आर्टिकल का स्पोर्ट्स से भी कोई लेना-देना नहीं है. ये रॉजर फेडरर की शर्ट के बारे में है. इन जनरल 'शर्ट-कमीज़' के बारे में है.

दरअसल, फिल्म का एक सीन है, जिसमें रिटायरमेंट की घोषणा के बाद रॉजर और उनके साथी खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे होते हैं. तभी नोवाक जोकोविच रॉजर को बताते हैं कि उन्होंने जो शर्ट पहनी है, वो गलत है. वो 'टक्सीडो शर्ट' है. ये सुनकर रॉजर तुरंत अपनी शर्ट बदल लेते हैं.

फिल्म का एक सीन (फोटो- यूट्यूब/प्राइम)

'टक्सीडो' नाम सुना तो आपने बहुत बार होगा. ये एक तरह का Formal Suit (Coat-Pant) होता है. लेकिन Tuxedo और Suit में बहुत फर्क होता है. Suit ऐवंयी पहन सकते हैं. लेकिन टक्सीडो के कुछ खास रूल्स होते हैं. उन्हीं में से एक रूल नोवाक ने रॉजर को बताया था. इसके लिए खास तरह के शर्ट, पेंट, टाय, वेस्टकोट और जूते होते हैं. जो बस 'ऐसे ही' नहीं पहने जा सकते. Dressing Etiquette नाम की भी कोई चीज है.

अब ध्यान से टक्सीडो का A टू Z समझ लेते हैं.

टक्सीडो मर्दों के लिए फॉर्मल वेयर में सबसे उम्दा ऑप्शन माना जाता है. इसे बेहद स्पेशल और एलिगेंट अवसरों या कहें Black Tie Events के लिए रिजर्व किया गया है. हैं तो ये सब विदेशों के चोंचले, लेकिन अपना ज्ञान बढ़ाने में क्या जाता है?

टक्सीडो और सूट के बीच बड़ा अंतर है कि टक्सीडो में कई जगहों, खासकर लेपल पर साटन के कपड़े का इस्तेमाल होता है. रॉयल लुक देने के लिए. इसके अलावा टक्सीडो के लेपल (Lapel-Collar) की शेप थोड़ी घुमावदार होती है. देखकर अंतर पता लगाया जा सकता है. और हां, टक्सीडो में एक बटन होता है. बाकी सूट्स में दो या तीन. रेफरेंस के लिए फोटो देखें-

टक्सीडो के Lapel-Collar की शेप थोड़ी घुमावदार होती है.
टक्सीडो शर्ट में क्या अलग है?

डिजाइनर्स ने खास तौर पर टक्सीडो के साथ पहनने के लिए टक्सीडो शर्ट डिजाइन की है. ये शर्ट ट्रेडिशनली सफेद रंग की होती हैं. काले, आयवरी या नीले रंगों में भी बनती है. टक्सीडो शर्ट में एक बिब फ्रंट होता है. ये कपड़े का लंबा पीस है जिसे बटनों को ढकने के लिए लगाया जाता है. एक क्लीन लुक देने के लिए. आमतौर पर इस बिब का फैब्रिक शर्ट से अलग रखा जाता है. अगर बिब नहीं है तो टक्सीडो शर्ट पर बटनों के बजाय मेटल स्टड लगे होंगे. पॉलिश फिनिश के लिए. ये स्टड स्टेनलेस स्टील या पर्ल के होते हैं.

टक्सीडो शर्ट को क्लीन लुक दिया जाता है.

टक्सीडो वाली शर्ट के आस्तीन पर फ्रेंच कफ होते हैं. जिन्हें एक बार पीछे फोल्ड करके कफलिंक्स से होल्ड किया जाता है. एक और चीज टक्सीडो शर्ट में कोई चेस्ट पॉकेट या जेब भी नहीं होती. 

टक्सीडो वाली शर्ट के आस्तीन पर फ्रेंच कफ होते हैं. 

ये भी पढ़ें- रॉजर फेडरर का हाथ पकड़ रोने लगे नडाल, विराट कोहली भी तस्वीर देख हो गए भावुक!

टक्सीडो वाला मामला शर्ट तक ही नहीं सिमटता. इसके साथ पहने जाने वाले पैंट, टाय, वेस्टकोट और जूते भी अलग होते हैं. वो सब शॉर्ट में जान लेते हैं. टक्सीडो के साथ काली बो टाय ही पहनी जाती है. जूते भी हमेशा काले ही होंगे. बो टाय से मैच करते हुए. टक्सीडो पैंट में जैकेट पर लगे साटन से मैच होते कपड़े की पट्टी साइड पर लगी होती है. इस पैंट में कोई बेल्ट लूप भी नहीं होता. अटकाने के लिए इसकी टाइट फिटिंग रखी जाती है और कमर पर थोड़ा ऊपर पहना जाता है.

टक्सीडो में पैंट, टाय, वेस्टकोट और जूते भी अलग होते हैं.

तीसरी फोटो में जो वेस्टकोट दिख रहा है, वो भी आम नहीं. टक्सीडो का वेस्टकोट इस तरह किया जाता है कि जैकेट का बटन लगाने पर वो पूरी तरह से ढका रहे. इसे कोट की तरह नहीं बल्कि कमरबंद की तरह पहना जाता है.

फिलहाल के लिए इसे यहीं खत्म करते हैं. टक्सीडो से जुड़े एटिकेट्स पर जानने के लिए और बहुत कुछ है. ज्यादा हो जाएगा. कभी और. 

वीडियो: रिटायरमेंट पर रॉजर फ़ेडरर का गुस्से में पर्दा फाड़ने वाला वो क़िस्सा जो कम ही लोगों को पता है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement