तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ते हुए जो कहा, वो बाइडेन को बहुत बुरा लगेगा!
तुलसी गबार्ड ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी एक एलीट क्लब बनकर रह गई है, जो युद्ध कराती है और लोगों को बांटती है.
अमेरिका में सांसद तुलसी गबार्ड ने मंगलवार, 11 अक्टूबर को डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने (Tulsi Gabbard Left Democratic party US) की घोषणा की. इस्तीफा देते हुए तुलसी ने डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके सदस्यों पर कई आरोप लगाए. उन्होंने बाइडेन की विदेश नीति पर हमला बोला और उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया. तुलसी ने पार्टी छोड़ते हुए बाकी सदस्यों से भी पार्टी छोड़ने की अपील की.
'ये लोग हमें बांट रहे हैं'तुलसी गबार्ड ने पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया. कहा,
मैं आज की डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती. डेमोक्रेटिक पार्टी कुछ एलीट लोगों के कंट्रोल में है जो हर मुद्दे को नस्लीय बनाकर हमें बांट रहे हैं. ये सक्रिय रूप से हमारी स्वतंत्रता को कमजोर करने के लिए काम करते हैं.
गबार्ड ने आगे कहा,
बाइडेन पर तीखा हमलाउन्होंने कानून का पालन करने वाले अमेरिकियों की कीमत पर अपराधियों की रक्षा की. आज के डेमोक्रेट खुली सीमाओं में विश्वास करते हैं. डेमोक्रेट हमें परमाणु युद्ध के करीब ले जा रहे हैं. अगर इस पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो मेरी तरह सोचते हैं तो उन्हें भी फौरन यह पार्टी छोड़ देनी चाहिए.
तुलसी के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी एक तरह से सियासी नफा-नुकसान देखने वाला एलीट क्लब बनकर रह गई है. गबार्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तीखी आलोचना करते हुए उनके ऊपर देश को बांटने के आरोप लगाए. उनका मानना है कि यूक्रेन पर रूस का हमला बाइडेन की खराब विदेश नीति का नतीजा है.
बता दें कि गबार्ड 2013 में पहली बार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए हवाई से चुनी गई थीं. बाद में उन्हें लगातार चार बार चुना गया.
पार्टी छोड़ते हुए 41 साल की तुलसी ने कहा,
मैं एक ऐसी सरकार में विश्वास करती हूं जो लोगों की, लोगों द्वारा और लोगों के लिए हो. दुर्भाग्य से, आज की डेमोक्रेटिक पार्टी ऐसा नहीं करती है.
गौर करने वाली बात है कि उन्होंने अगले महीने होने वाले महत्वपूर्ण मिडिल टर्म चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी. तुलसी गाबार्ड ने अपने अगले कदम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
देखें वीडियो- अमेरिका में भारतीय परिवार के चार लोगों की हत्या में क्या पता चला?