The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Toll employee in madhya prades...

टेबल पर बैठकर खाना खा रहा था, अचानक गिरा और मौत हो गई!

खाना खाते-खाते मौत का वीडिया भी सामने आया है.

Advertisement
Sagar Toll employee died while eating
सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट (क्रेडिट: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
18 फ़रवरी 2023 (Updated: 18 फ़रवरी 2023, 19:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर में टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी की खाना खाते-खाते मौत हो गई. कर्मचारी बैठ कर खाना खा रहा था. अचानक से वह हिला और नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि नीचे गिरते ही कर्मचारी की मौत हो गई थी. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. 

फुटेज में क्या दिख रहा?

आजतक से जुड़े शिवा पुरोहित की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सागर (Sagar) जिले के मालथौन टोल प्लाजा की है. ये टोल प्लाजा नेशनल हाईवे 44 (NH 44) पर है. मृतक कर्मचारी का नाम ऊदल यादव था. ऊदल टोल प्लाजा पर गार्ड थे. CCTV फुटेज में ऊदल यादव एक कमरे में रखे बेंच पर बैठकर खाना खाते दिख रहे हैं. अचानक से उनका एक हाथ हिलता है और चंद सेकंड में ही वो बेंच से नीचे गिर जाते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर आए ऊदल दोपहर में खाना खाने के लिए कमरे के अंदर गए थे. जब काफी देर तक ऊदल बाहर नहीं आए, तब टोल पर मौजूद उनके साथी अंदर गए. उन्होंने देखा कि ऊदल जमीन पर गिरे पड़े हैं. उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. ऊदल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पिछले 10 साल से कर रहे थे गार्ड की नौकरी

ऊदल यादव का कमरे में खाना खाते हुए और इस दौरान अचानक से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस तरह खाना खाते-खाते मौत हो जाने पर हैरानी जता रहे हैं.

ऊदल यादव की मौत किस वजह से हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस की जांच में पता चला कि ऊदल 52 साल के थे और मालथौन की ही रहने वाले थे. वो पिछले 10 साल से इसी मालथौन टोल प्लाजा पर गार्ड की नौकरी कर रहे थे. ऊदल यादव के दो बच्चे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कुबेरेश्वर धाम में लाखों की भीड़, हार्ट अटैक से महिला की मौत, अब रुद्राक्ष नहीं बंटेगा

वीडियो: सेहत: किस टाइम हार्ट अटैक का ख़तरा ज़्यादा होता है, जानिए डॉक्टर्स से

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement