The Lallantop
  • Home
  • News
  • Today Top Breaking News Latest Headlines in Hindi Liveblog 22 march 2024

22 मार्च 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें

आज यानी 22 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी-  Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में AAP ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. केजरीवाल को आज स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ED पूछताछ के लिए उनके हिरासत की मांग करेगी. आज Supreme Court में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई हो सकती है. ED की टीम 21 मार्च की शाम को केजरीवाल के घर पहुंची थी. उन्हें कथित Liquor Policy Scam के मामले में 10वां समन सौंपा गया और 2 घंटे तक पूछताछ की गई.

लल्लनटॉप
11:46 PM
मार्च 22 2024
ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
LIVE UPDATES
11:46 PM
मार्च 22, 2024

मॉस्को के पास क्रॉकस सिटी मॉल में हमलावरों ने गोलियां बरसाईं, 15 की मौत, दर्जनों घायल

मॉस्को के पास एक बड़े कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी हुई है. आरआईए समाचार एजेंसी ने कहा कि कम से कम तीन लोगों ने क्रॉकस सिटी हॉल में गोलीबारी की. घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

11:21 PM
मार्च 22, 2024

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने AAP पर बोला हमला, कहा, 'गैंग जेल से चलते हैं, सरकारें नहीं'

बीजेपी नेता सांसद मनोज तिवारी ने AAP पर बोला हमला. बोले वो आम आदमी पार्टी के दुस्साहस और शर्म की कमी से स्तब्ध हूं. इतना सब होने के बाद भी वो कह रहे हैं कि वो जेल से सरकार चलाएंगे. गैंग जेल से चलते हैं, सरकारें नहीं.

6:23 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल की पत्नी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं, 'सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया'

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने X पर लिखा कि आपके तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. सबको रौंदने में लगे हैं. सुनीता ने कहा कि ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है.
 

6:01 PM
मार्च 22, 2024

भूटान में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

भूटान में पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है. सम्मान का नाम ‘ऑर्डर ऑफ दी ड्रक ग्यालपो’ है. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया है.     
 

5:18 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित, ED की कार्रवाई के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे 'INDIA' के नेता

दिल्ली कोर्ट ने शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. ईडी ने केजरीवाल के लिए 10 दिन की कस्टडी मांगी है. जल्द ही आदेश पारित किया जाएगा.

3:31 PM
मार्च 22, 2024

केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव से जोड़ा

केजरीवाल की तरफ से बहस कर रहे वकील ने कहा है कि पहली बार किसी सिटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. और पहली बार किसी पार्टी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर ED के पास सारे सबूत हैं तो गिरफ्तारी और रिमांड की क्या जरूरत है. उन्होंने इसे आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़ा है.

3:18 PM
मार्च 22, 2024

ED की दलीलें खत्म, केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?

कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED की दलीलें अब खत्म हो गई हैं. अब केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलील रख रहे हैं. उन्होंने ED के रिमांड की मांग का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि ED की सारी दलीलें हवा-हवाई है.

3:08 PM
मार्च 22, 2024

रिश्वत के पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया: ED

ED ने अदालत में कहा है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मिले रिश्वत का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया था. इस मामले में ED ने गोवा चुनाव अभियान से जुड़े लोगों का भी बयान लिया है.

2:57 PM
मार्च 22, 2024

ED ने दो लोगों का चैट दिखाया

ED ने आरोप लगाया है कि 100 करोड़ रुपए का रिश्वत आम आदमी पार्टी को मिला. इन पैसों को हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर किया गया. ED के अनुसार, 4 रूट के जरिए 45 करोड़ रुपए को गोवा भेजा गया था. इस मामले में दो लोगों के चैट का हवाला दिया गया है. चैट में एक व्यक्ति ने पूछा है कि क्या सारा पैसा नकद में देना है. इसके जवाब में दूसरे व्यक्ति ने कहा है कि एक हिस्सा नकद में.

2:37 PM
मार्च 22, 2024

ED ने कोर्ट में केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है

ED ने कोर्ट में केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले का ‘सरगना’ बताया है. उन्होंन कहा है कि रिश्वत में मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था. ED ने कहा है कि इस मामले का एक अन्य आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था. विजय नायर को इस मामले में ‘मिडिल मैन’ बताया जा रहा है. ED के अनुसार, उनके पास केजरीवाल के रिश्वत मांगने का सबूत है और दो मौकों पर कैश का भारी लेन-देन हुआ है. ED की मानें तो केजरीवाल ने दक्षिण लॉबी से रिश्वत मांगे थे.

  • Home
  • News
  • Today Top Breaking News Latest Headlines in Hindi Liveblog 22 march 2024

22 मार्च 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें

आज यानी 22 मार्च की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी-  Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में AAP ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. केजरीवाल को आज स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ED पूछताछ के लिए उनके हिरासत की मांग करेगी. आज Supreme Court में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई हो सकती है. ED की टीम 21 मार्च की शाम को केजरीवाल के घर पहुंची थी. उन्हें कथित Liquor Policy Scam के मामले में 10वां समन सौंपा गया और 2 घंटे तक पूछताछ की गई.

लल्लनटॉप
11:46 PM
मार्च 22 2024
ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
LIVE UPDATES

Loading Footer...