बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज के जेल में कारनामों की कहानी, तिहाड़ के पूर्व जेलर ने बताई
'जेल को उसके कैदी ही चलाते हैं.' - सुनील गुप्ता
गेस्ट इन दी न्यूजरुम में तिहाड़ के पूर्व जेलर सुनील गुप्ता आए . उन्होंने तिहाड़ के अंदर गैंगवॉर, जेल में फोन इस्तेमाल करना और नेताओं के मसाज वाले वीडियो पर भी बात की. सुनील गुप्ता ने बताया कि कैसे जेल को उसके कैदी ही चलाते हैं. उन्होंने जेल सुधार और जेलों से जुड़े मिथकों पर भी बात की. सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल को लेकर तरह-तरह के अंधविश्वास बने हुए हैं, कई लोग जेल की रोटी और पानी पीने की दरकार करते हैं. साथ ही उन्होंने बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज को लेकर जो बताया वो चौकाने वाला है, जानने के लिए देखें वीडियो.