The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • three daughters murdered by th...

तीन बेटियों की हत्या कर शव बक्से में बंद कर दिए, पिता गिरफ्तार

तीनों बहनों के शरीर पर कोई मारपीट का निशान नहीं मिला है. मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पुलिस मेडिकल जांच करवा रही है.

Advertisement
three daughters murdered by their parents in punjabs jalandhar
हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
3 अक्तूबर 2023 (Updated: 3 अक्तूबर 2023, 11:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में तीन लड़कियों की हत्या का मामला सामने आया है. लड़कियों की हत्या का आरोप उनके माता-पिता पर लगा है. हत्या कर उनके शव एक बक्से में डाल दिए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े परमजीत रंगपुरी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना जालंधर के खानपुर गांव की है. आरोपी सुनील मंडल गांव में एक किराए के मकान में रहता है. एक अक्टूबर के दिन मंडल की तीनों बेटियां अचानक लापता हो गईं. जिसके बाद मकान मालिक ने रात 11 बजे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पुलिस पहुंची और लापता लड़कियों को ढूंढना शुरू किया. लेकिन तीनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चला.

फिर दो अक्टूबर के दिन तलाशी के दौरान आरोपी पिता सुनील मंडल ने एक बक्सा बाहर निकाल कर रख दिया. जिसमें से तीनों लड़कियों के शव बरामद हुए. शव मिलते ही आरोपी सुनील ने कहा कि तीनों की बक्से में ही मौत हो गई. पूछताछ के दौरान सुनील ने बताया कि दूध में कीटनाशक स्प्रे मिलाकर उसने तीनों बेटियों की हत्या कर दी. जब उनके मुंह से झाग निकलने लगा तो तीनों के शव एक बक्से में डाल दिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुनील मंडल ने कस्टडी में पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल किया है. उसने कहा कि गरीबी से तंग आकर उसने अपनी तीनों बेटियों की हत्या कर दी. तीनों की उम्र 9, 7 और 3 वर्ष थी. पुलिस के मुताबिक, सुनील मंडल नशे का आदी है और अक्सर शराब के नशे में रहता है. जानकारी के अनुसार मंडल के 5 बच्चे हैं. मामले में बच्चों की मां को भी आरोपी बनाया गया है.

घटना को लेकर SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि तीनों बहनों के शरीर पर कोई मारपीट का निशान नहीं मिला है. मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पुलिस मेडिकल जांच करवा रही है. पुलिस ने धारा 301 और 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.  

तीन लड़कियों की हत्या पर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सुनील मंडल अक्सर अपने परिवार में झगड़ा करता था और मारपीट भी करता था. मकान मालिक ने बताया कि दो महीने पहले उसने सुनील को किराए पर मकान दिया था. लेकिन उसके व्यवहार की वजह से उसने कमरा खाली करने के लिए भी कहा था.

ये भी पढ़ें: लड़की ने पुलिस वीकल पर चढ़कर रील बनाई, SHO ने देखा और कुछ ना किया, दोनों की आफत हो गई

वीडियो: बिहार: पत्नी के मर्डर केस में जेल में बंद था पति, ससुरालवाले महिला को जालंधर से खोज लाए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement