The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Thousands of farmers take part...

तस्वीरों में देखिए, कैसी रही आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली

किसानों ने कहा- ये गणतंत्र दिवस पर होने वाली रैली की रिहर्सल है.

Advertisement
Img The Lallantop
ट्रैक्टर रैली के दौरान गाजियाबाद बॉर्डर की ओर कूच करते किसान. ये फोटो गौतमबुद्ध नगर के दनकौर की है. (फोटो- PTI)
pic
डेविड
7 जनवरी 2021 (Updated: 7 जनवरी 2021, 13:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
7 जनवरी 2021. किसान आंदोलन का 43वां दिन. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर बने पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस मार्च में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी बॉर्डर से कुंडली की तरफ, गाजीपुर से पलवल और मेवात के रेवासन से पलवल की तरफ निकाला गया. किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 26 जनवरी को भी ट्रैक्टर परेड होगी. ये मार्च उसी का ट्रेलर है.
हरियाणा के किसान संगठनों ने हर गांव से 10 महिलाओं को 26 जनवरी के लिए दिल्ली बुलाया है. यही अपील UP के किसानों ने की है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार को चेतावनी देने के लिए ये रैली निकाल रहे हैं. 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.
आइए तस्वीरों में देखिए, कैसा रहा किसानों का ये ट्रैक्टर मार्च.
Farmers ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टिकरी बॉर्डर की तरफ बढ़ता किसानों का जत्था. फोटो-PTI

6 किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान सिंघु बॉर्डर पर कुछ ऐसा रहा नजारा. फोटो-PTI

Farmers Tractor Rally Against Farm Laws किसानों का कहना है कि ये ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी से पहले की रिहर्सल है. फोटो- ट्विटर

Tractor Women ट्विटर पर इस फोटो को कई लोगों ने शेयर किया है.

Erhqqkhucaajb7l किसानों की इस ट्रैक्टर रैली में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. कहा जा रहा है कि 26 जनवरी को महिलाएं ही इस मार्च को लीड करेंगी. फोटो-ट्विटर

Farmers Tractor Rally Against Farm Laws पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लाइन में लगे ट्रैक्टर. ये प्रदर्शन सरकार और किसानों से बातचीत के एक दिन पहले हुआ है.

Farmers Tractor Rally Against Farm Laws भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी ट्रैक्टर चलाया. तस्वीर गाजियाबाद बॉर्डर की है. फोटो क्रेडिट-PTI

NH-24 होते हुए रैली में शामिल होने के लिए जाते किसान. इस दौरान संगठन के झंडे के साथ ही ट्रैक्टर पर तिरंगा लहराता भी दिखाई दिया. फोटो-PTI NH-24 होते हुए रैली में शामिल होने के लिए जाते किसान. इस दौरान संगठन के झंडे के साथ ही ट्रैक्टर पर तिरंगा लहराता भी दिखाई दिया. फोटो-PTI

Farmer इस फोटो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा- अंधी-बहरी सरकार जी, यह है अन्नदाताओं के संगठन की ताक़त. भीषण शीतलहर में किसानों के इस संघर्ष की गंभीरता को समझकर तत्काल तीनों काले क़ानून वापस लो.

March इस प्रदर्शन में कितने ट्रैक्टर शामिल हुए इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.

केंद्र सरकार से बातचीत से एक दिन पहले किसानों के ट्रैक्टर मार्च को सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम मई 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं. बता दें कि मोदी सरकार का कार्यकाल 2024 में पूरा होगा.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement