The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • theft accused minors punished ...

चोरी के शक में 14 साल के बच्चे को उल्टा लटकाया, नीचे से मिर्च का धुआं लगाया, वीडियो वायरल

MP News: बच्चों ने घटना के बारे में अपने घर पर कुछ नहीं बताया. एक आरोपी ने घटना का वीडियो बनाया था. जिसे किसी अन्य शख्स ने वायरल कर दिया. वो वीडियो पीड़ित बच्चों के घरवालों तक पहुंच गया.

Advertisement
theft accused minors punished hung upside down exposed to chilli smoke viral video mp
पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया (सांकेतिक फोटो- ANI)
pic
ज्योति जोशी
4 नवंबर 2024 (Published: 12:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में दो नाबालिग बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है (Taliban Punishment Minors MP). आरोप है कि दो युवकों ने 14 साल के एक बच्चे को उल्टा लटकाकर उसे सूखी मिर्च का धुआं लगाया. दूसरे बच्चे के भी हाथ पैर बांधकर उसे धुआं सूंघने को मजबूर किया गया. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों बच्चों पर चोरी का आरोप लगाया गया था.

आजतक से जुड़े पवन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मोहगांव थाना क्षेत्र की है. मोहगांव थाना प्रभारी रूपलाल यूईके ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर की दोपहर को दोनों बच्चे दही के पैसे देने एक गांववाले के घर गए थे. आरोप ही कि इस दौरान उन्होंने वहां से एक घड़ी उठा ली और अपने साथ घर ले गए. बाद में जब उन्हें पता चला कि घड़ी का मालिक उन्हें ढूंढ रहा है तो दोनों ने कथित तौर पर घड़ी वापस उसी घर में रख दी.

खबर है कि घड़ी के मालिक ने तो बच्चों को समझाकर जाने को कहा. लेकिन वहां मौजूद दो युवकों ने उन्हें सजा देने का फैसला लिया. आरोप है कि वो दोनों बच्चों को उठाकर ट्रैक्टर के गराज में ले गए और वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया. चोरी के बारे में पूछताछ के बाद दोनों बच्चों के हाथ-पैर बांध दिए गए. एक बच्चे को उल्टा लटकाया गया और उसके मुंह के नीचे मिर्च का धुआं लगाया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों ने इस घटना के बारे में अपने घर पर कुछ नहीं बताया. एक आरोपी ने घटना का वीडियो बनाया था. जो किसी अन्य शख्स ने वायरल कर दिया. वो वीडियो पीड़ित बच्चों के घरवालों तक पहुंच गया. इसके बाद दोनों ने घरवालों को पूरी घटना के बारे में बता दिया.

ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में महिला से बदसलूकी, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, पुलिस आई तो बड़ा खुलासा हुआ!

बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. आरोपियों की पहचान निखिल कलंबे और सुरेंद्र बाबनकर के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ BNS की धारा 137, 2, 140, 3, 115, 35, 127, 2, 75 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो: लखीमपुर: चोरी के शक में Dalit नाबालिग को 5 दिनों तक पीटा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement