The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • theatre actor playing demon in...

रामायण मंचन के दौरान जिंदा सूअर काटकर कच्चा ही खा गया, आरोपी एक्टर गिरफ्तार

घटना ओडिशा के गंजाम जिले की है. यहां के एक गांव में रामायण का प्ले चल रहा था. इस दौरान स्टेज पर एक क्रूर कृत्य को अंजाम दिया गया. प्ले में राक्षस का किरदार निभा रहे एक एक्टर ने स्टेज पर एक जिंदा सूअर का पेट चीर दिया और उसका कच्चा मांस खाया.

Advertisement
Theatre actor playing demon in Ramayana kills pig
प्ले के दौरान पशु क्रूरता हुई और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन हुआ. (प्ले में जिंदा सांप दिखाते दो एक्टरों की तस्वीर: X)
pic
सुरभि गुप्ता
3 दिसंबर 2024 (Published: 18:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा में एक थिएटर एक्टर को ऑन स्टेज जिंदा सूअर मारकर खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये थिएटर एक्टर रामायण में एक राक्षस का किरदार निभा रहा था. आरोप है कि इस दौरान उसने स्टेज पर लटकाए गए सूअर का पेट चीरा और उसका कच्चा मांस खाया. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 45 साल के इस थिएटर एक्टर का नाम बिंबाधर गौड़ है.

घटना ओडिशा के गंजाम जिले की है. गंजाम में हिंजिली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रालाब गांव में 24 नवंबर को रामायण का प्ले चल रहा था. इस दौरान राक्षस का किरदार निभा रहे एक एक्टर ने स्टेज पर सूअर चीरकर खाया. इसके अलावा प्ले में जिंदा सांप भी प्रदर्शित किए गए, जो कि ओडिशा में प्रतिबंधित है. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. इस कृत्य की पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने निंदा की है. ये मामला ओडिशा विधानसभा में भी उठाया गया. बीजेपी विधायक बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- ओडिशा: पुलिस अधिकारियों पर थाने में आर्मी अफसर की मंगेतर के साथ 'यौन उत्पीड़न' के आरोप, पांच सस्पेंड

पुलिस ने एक्टर बिंबाधर गौड़ और कार्यक्रम के एक ऑर्गनाइजर को पशु क्रूरता और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट (वन्यजीव संरक्षण अधिनियम) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है. गंजाम के बरहामपुर डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) सनी खोकर के मुताबिक इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है. DFO ने बताया कि राज्य में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर पाबंदी है. ऐसे में ये भी पता लगाया जा रहा है कि प्ले के दौरान जिंदा सांप दिखाने के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं.

हिंजिली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज श्रीनिबास सेठी ने बताया कि कंजियानल उत्सव के दौरान थिएटर ग्रुप ने ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए वीभत्स कृत्य को अंजाम दिया. सूअर को स्टेज की छत से बांधा गया था. इसके बाद एक्टर ने चाकू से उसे चीरा. उसके कच्चे अंग को लाइव ऑडियंस के सामने खाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोषियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. 

वीडियो: ओडिशा में सड़क पर रेंगते हुए Pension लेने जा रही बुज़ुर्ग का वीडियो वायरल, अधिकारियों की पोल खोल दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement