एक बार फिर से बढ़ गए सिलेंडर के दाम. 1 मार्च को सुबह-सुबह ये खबर आई. पता चला किघरेलू गैस सिलेंडर यानी एलपीजी के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 19किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपए बढ़ गए. ये बढ़े हुए दाम आज की तारीखसे ही लागू कर दिए गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर में जो गैस होती है वो क्या होती है,ये लिक्विड होती है या गैस होती है, कहां से आती है, इसका दाम कौन तय करता है,कीमतों में घटोतरी-बढ़ोतरी कैसे होती है? इन सब सवालों का जवाब तलाशेंगे आज मास्टरक्लास में?