The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • the divorce hotel business mod...

शादी करिए, वीकेंड बिताइए, फिर तलाक लेकर चले जाइए, इस होटल की हर तरफ चर्चा हो रही है

Netherlands Divorce Hotel: इस होटल में शादीशुदा लोग ही चेक-इन करते हैं. इस माॉडल के और देशों में ले जाने की कोशिश हो रही है.

Advertisement
the divorce hotel business model in netherlands
होटल में तलात के लिए पूरी टीम उपलब्ध है(PHOTO-Pexels)
pic
मानस राज
20 नवंबर 2024 (Published: 09:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंसान के जीवन में शादी एक बड़ा ही महत्वपूर्ण फैसला है. वहीं तलाक एक दुखद मोड़. लेकिन अगर आप नीदरलैंड्स में हैं तो यहां का एक होटल आपको तलाक के समय भी फीलगुड कराने की पूरी कोशिश करेगा. इस होटल में आप शुक्रवार को शादीशुदा होकर चेक-इन कर सकते हैं. वहीं रविवार तक तलाक लेकर चेक-आउट (Netherlands Divorce Hotel) कर सकते हैं.

नया बिजनेस मॉडल

नीदरलैंड्स के एक 33 वर्षीय बिजनेसमैन जिम हाफेंस ने डिवोर्स होटल (Divorce Hotel) वाले नए बिजनेस मॉडल को पेश किया है. इस होटल का उद्देश्य है लोगों को सुलभ तरीके से तलाक दिलवाना. पहले अगर तलाक चाहिए होता था तो लोगों को कोर्ट से लेकर तमाम दफ़्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. पर इस होटल में एक हफ्ते से भी कम में तलाक मिलता है. लोग यहां शुक्रवार को चेक-इन करते हैं और रविवार तक उनके तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

इस होटल ने बाकायदा इस काम के लिए वकीलों से लेकर मेंटल सपोर्ट और मध्यस्थता कराने वाले एक्सपर्ट्स की एक टीम हायर की है. होटल में एक ऐसा सिस्टम बनाया गया है जिससे लोगों को तलाक के लिए वकील, तलाक के बाद तनाव को मैनेज करने के लिए मेंटल सपोर्ट एक्सपर्ट्स और पति-पत्नी के बीच मध्यस्थता कराने वाले लोग; सभी इसी होटल में एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. बिजनेसमैन जिम हाफेंस के मुताबिक, इस बिजनेस का मूल उद्देश्य लोगों के लिए तलाक की प्रक्रिया को आसान करना है.

सक्सेस रेट

फिलहाल ये होटल नीदरलैंड्स के हर्मोन शहर में खुला है. इस होटल को 'द सेपरेशन इन' (The Separation Inn) नाम दिया गया है. और तो और, ये होटल अभी तक अपने मकसद में सफल होता भी दिख रहा है. मी़डया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक 17 कपल्स ने इस होटल का इस्तेमाल किया है. 17 में से 16 कपल्स ने इस होटल में चेक-इन करने के बाद खुशी-खुशी तलाक के पेपर्स पर दस्तखत किए हैं. होटल के मालिक जिम हाफेंस इससे उत्साहित होकर अब अमेरिका के शहरों में भी ऐसे होटल खोलने की योजना बना रहे हैं. शुरुआत में न्यूयॉर्क और लॉस एंजलेस जैसे बड़े शहरों में ऐसे होटल खोले जाएंगे.

(यह भी पढ़ें: अजमेर के खादिम होटल का नाम बदलकर 'अजयमेरु' किया गया, BJP पर इतिहास मिटाने के आरोप लगे)

इस मामले पर अमेरिका के जाने-माने डिवोर्स लॉयर (वकील) रॉबर्ड कोहेन का कहना है,

"ये बिजनेस मॉडल सुनने में बहुत आकर्षक लगता है. लेकिन ये प्रैक्टिकल नहीं है. तलाक किसी भी व्यक्ति के लिए एक दुखद और इमोशनल वक्त होता है. दो दिनों में इस चीज़ को समझ लेना सबके लिए मुमकिन नहीं है. अगर इसे बिजनेस मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है, तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है."

अमेरिका को देखें तो यहां हर साल करीब 12 लाख के आसपास तलाक होते हैं. अमेरिका में तलाक की इंडस्ट्री लगभग 175 बिलियन डॉलर की है. ऐसे में इस बिजनेस मॉडल के सफल होने की संभावना तो है, लेकिन वकीलों के अनुसार इस इमोशनल वक्त को बिजनेस के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है.

वीडियो: बिग बॉस 18 में सलमान खान ने की थी खिंचाई, अब अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement