कंझावला केस के आरोपियों ने कबूला- पता था कि अंजलि गाड़ी में फंसी है, पुलिस को और क्या बताया?
दोषियों ने स्वीकार किया है कि वे जानते थे कि अंजलि उनकी कार में फंसी हुई है
कंझावला मामले में एक चौंकाने वाले खुलासे में, दोषियों ने स्वीकार किया है कि वे जानते थे कि अंजलि उनकी कार में फंसी हुई है, लेकिन फिर भी वे हत्या के आरोपों से डरकर अपनी कार चला रहे थे. पहले उन्होंने पुलिस को बताया कि लाउड म्यूजिक सिस्टम के कारण शव को कार से खींचे जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी. देखिए वीडियो.