जुए की लत, उधारी मांगने पर सायनाइड से 15 हत्याएं, इस लेडी सीरियल किलर को अब सजा मिली है!
Thailand की महिला Sararat Rangsiwuthaporn पर सायनाइड देकर 15 लोगों की हत्या का आरोप है. जिसमें से एक मामले में कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई है.
थाईलैंड (Thailand Drug Addict) में एक सीरियल किलर मानी जाने वाली महिला को अपनी दोस्त की हत्या के अपराध में मौत की सजा सुनाई गई है. महिला ने सायनाइड जहर देकर अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. इस महिला पर हत्या के 14 मुकदमें चल रहे हैं. जिसमें से अभी पहले मामले में सुनवाई हुई है. 36 साल की सररत रंगसिवुथापोर्न (Sararat Rangsiwuthaporn) एक ड्रग एडिक्ट हैं. और उसके ऊपर पीड़ितों से हजारों डॉलर ठगने और फिर केमिकल से उनकी हत्या करने का आरोप है.
द गार्डियन की खबर के मुताबिक, बैंकॉक की एक कोर्ट ने 20 नवंबर को उनको अपनी दोस्त सिरीपोर्न खानवोंग को जहर देकर मारने के आरोप में दोषी करार दिया. दोनों पिछले साल अप्रैल में बैंकॉक के पास एक बौद्ध अनुष्ठान के दौरान मिले थे. सररत रंगसिवुथापोर्न ने सिरीपोर्न को जहर दिया, जिसके चलते वो बेहोश हो गई. और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. बाद में जांच में उनके शरीर में सायनाइड के सबूत मिले.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सररत की हत्या का लिंक 2015 से अब तक सायनाइड के चलते हुई हत्या के अनसुलझे मामलों से जोड़ने में सफलता मिली है. सिरिपॉर्न की मां टोंगपिन किआचनासिरी ने फैसले के बाद मीडिया को बताया,
कोर्ट का फैसला न्यायसंगत है. मैं अपनी बेटी को बताना चाहती हूं कि मुझे उसकी बहुत याद आती है. और आज उसके साथ न्याय हुआ है.
पुलिस ने बताया कि सररत पीड़तों से पैसे उधार लेती थी. और अपनी जुए की लत को पूरा करती थी. एक मामले में तो उसने लगभग साढ़े सात लाख रुपए उधार लिए थे. वो पैसे उधार लेती थी. फिर लोगों की हत्या कर देती थी. और उनकी जूलरी और मोबाइल फोन चुरा लेती थी.
थाईलैंड के राष्ट्रीय पुलिस उफ प्रमुख सुराचेट हकपार्न ने बताया,
वो अपने जानने वाले लोगों से पैसे लेती थी. क्योंकि उसके ऊपर क्रेडिट कार्ड पर बहुत कर्ज था. और जब भी उन्होंने उससे अपने पैसे वापस मांगे तो उसने उन्हें मारना शुरू कर दिया.
थाईलैंड पुलिस ने बताया कि सररत ने 15 लोगों को जहरीली जड़ी- बूटी वाली कैप्सूल खिलाया. जिनमें से एक बच गया. सररत पर अभी 13 अलग-अलग हत्या के मुकदमे चल रहे हैं. और उस पर कुल 80 मामले दर्ज हैं. पीड़ित परिवार के वकील ने बताया कि सररत के पूर्व पति को सिरिपॉर्न की हत्या में शामिल होने के कारण 16 महीने और उसके पूर्व वकील को 13 महीने की सजा सुनाई गई है.
थाईलैंड में जहरखुरानी कई हाई प्रोफाइल घटनाएं घट चुकी है. इस साल की शुरुआत में बैंकॉक के एक आलीशन होटल में सायनाइड के चलते छह विदेशी मृत मिले थे. बताया गया कि उन पर लाखों रुपए का कर्ज था.
वीडियो: थाइलैंड के राजा से लोग गुस्सा हुए तो छोटा टॉप पहनकर मॉल में क्यों घुस गए?