आइंस्टीन से भी तेज है 10 साल के इस लड़के का दिमाग, IQ स्कोर जानकर हो जाएंगे हैरान
हाल ही में Krish Arora ने 162 का IQ स्कोर हासिल किया है. ये स्कोर दुनिया के फेमस साइंटिस्ट्स अल्बर्ट आइंस्टीन के IQ से भी ज्यादा है.
लंदन के एक 10 साल के लड़के का दिमाग फेमस साइंटिस्ट्स अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज़ बताया जा रहा है. इस भारतीय-ब्रिटिश लड़के का नाम है, कृष अरोड़ा (Krish Arora). सिर्फ 10 साल के कृष अरोड़ा ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. हाल ही में कृष ने 162 का IQ (Intelligence Quotient) स्कोर हासिल किया है. ये स्कोर दुनिया के फेमस साइंटिस्ट्स अल्बर्ट आइंस्टीन के IQ से भी ज्यादा है. ऐतिहासिक रिकॉर्ड के आधार पर आइंस्टीन का IQ स्कोर 160 होने का अनुमान लगाया जाता है.
रिपोर्ट की मानें तो इस स्कोर के बाद कृष दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों की लिस्ट में टॉप 1 परसेंट में शामिल हो गए हैं. इस उपलब्धि के साथ ही कृष को मेन्सा (Mensa) में एंट्री मिल गई है. मेन्सा हाई IQ लेवल वाले लोगों की सोसाइटी है. एक ही दिन में पूरे साल का सिलेबस खत्म करने वाला ये 10 साल का लड़का एकेडमिक्स के साथ-साथ एक अच्छा संगीतकार भी है, जिसने कई म्यूजिक कॉम्पटिशन जीते हैं.
अपनी उम्र से बहुत आगे कृषयूके के न्यूज़ आउटलेट Metro की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी लंदन के हाउंसलो (Hounslow, West London) में रहने वाले कृष अरोड़ा के माता-पिता इंजीनियर है. कृष की मां ने बताया,
“जब कृष सिर्फ़ 4 साल का था, तब वो जो कुछ भी करता था, वो चार साल के बच्चे के लिए काफ़ी ज़्यादा था. वह फ्लूएंट पढ़ सकता था और उसे हमेशा से गणित से प्यार था. मुझे याद है कि 4 साल की उम्र में उसने मेरे साथ तीन घंटे बैठकर गणित की पूरी किताब पढ़ डाली. 8 साल की उम्र में कृष ने एक ही दिन में पूरे साल का सिलेबस खत्म कर दिया था.”
ये भी पढ़ें- अल्बर्ट आइंस्टीन की लिखी चिट्ठी की कीमत 33,00,00,000 रुपये! ऐसा क्या लिख दिया था?
जल्द ही कृष का ‘क्वीन एलिजाबेथ स्कूल’ में भी एडमिशन होने वाला है, जो ब्रिटेन का एक काफी प्रतिष्ठित ग्रामर स्कूल है. कृष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नये स्कूल में उनकी क्षमताओं के लिए बेहतर चैलेंज मिलेगा. कृष ने कहा,
म्यूजिक में भी चैंपियन"प्राइमरी स्कूल मेरे लिए बोरिंग है, मैं कुछ भी नहीं सीखता. हम पूरे दिन केवल गुणा करते हैं और वाक्य लिखते हैं. मुझे बीजगणित(algebra) पसंद है.”
पढ़ाई-लिखाई से इतर कृष एक बेहतरीन पियानोवादक हैं. कृष ने बताया कि वेस्ट लंदन में उन्होंने कई म्यूजिक कॉम्पटिशन में पुरस्कार जीते हैं. कृष को ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक द्वारा हॉल ऑफ़ फ़ेम में भी शामिल किया गया है. कभी-कभी परफॉर्म करते वक्त उन्हें म्यूजिक शीट की जरूरत भी नहीं होती. वो जटिल संगीत के टुकड़ों को याद करके उन्हें प्रस्तुत कर सकते है.
अपने खाली समय में, कृष को पहेलियां सुलझाने और शतरंज खेलने में मज़ा आता है. इसके लिए उनके माता-पिता ने एक शतरंज के टीचर की व्यवस्था भी की है. लेकिन कृष के दिमाग के आगे टीचर भी शतरंज में कृष से हार जाते हैं.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 से पहले सेलेक्शन, उम्र, सचिन और रणजी ट्रॉफी पर क्या बोले?