The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Telangana New purchased Car ru...

VIDEO: शोरूम से निकाली कार, सड़क पर आते ही लोगों पर चढ़ा दी, 6 लोग घायल

ब्रेक के बदले एक्सेलेरेटर जोर से दबा दिया.

Advertisement
Telangana newly purchased Car hits 6 people
CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
साकेत आनंद
21 जनवरी 2023 (Updated: 21 जनवरी 2023, 16:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के वारंगल जिले का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. एक कार बेतरतीब तरीके से लोगों, गाड़ियों को टक्कर मारती हुई भाग रही है. कार की टक्कर से कई लोग सड़क पर बिखर गए. बताया जा रहा है कि शोरूम से कार खरीदने के तुरंत बाद एक शख्स ये ‘कांड’ किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इसमें एक महिला की हालत गंभीर है. घटना 20 जनवरी की है. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना पर्वतागिरि मंडल इलाके की है. रफीक नाम के व्यक्ति ने पास के शो रूम से नई कार खरीदी थी. कार लेकर वो सड़क पर निकला. अन्नाराम दरगाह शरीफ के पास उसने ब्रेक लगाने के बदले एक्सेलेरेटर को तेज दबा दिया. पहले कार सामने वाले ऑटो से टकराई, फिर वहां से गुजर रहे लोगों से बुरी तरह भिड़ गई.

हादसे में घायल नंदिनी नाम की महिला नाजुक हालत में है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा-337 (लापरवाही के कारण किसी की जान या सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज किया है.

सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

21 जनवरी को तेलंगाना में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. कोटिलिंगला में एक ट्रक और कार के बीच टक्कर में 4 लोगों की जान चली गई. सभी फोटो और वीडियोग्राफर थे. आंध्र प्रदेश से एक प्री-वेडिंग शूट से लौट रहे थे. दो लोग, कल्याण और शिवा वारंगल जिले के रहने वाले थे. वहीं अरविंद और रामू हनामकोंडा जिले के थे.

वहीं एक दूसरी घटना में कार पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई. येल्लेंदू मंडल में यह हादसा हुआ. दुर्घटना तब हुई जब कार सामने से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश कर रही थी. लेकिन पलट गई और बच्चे की जान चली गई. हादसे में घायल तीन लोगों को पुलिस ने येल्लेंदू अस्पताल में भर्ती कराया है.

वीडियो: तेलंगाना में एटीएम से चोरी के दौरान क्‍या हुआ कि सड़क पर बिखर गए नोट?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement