The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Talking dustbin cries like a c...

कूड़ा ना खिलाओ तो फूट-फूट कर रोता है ये कूड़ेदान, पीछे पड़ जाता है, वीडियो वायरल

वीडियो में हॉन्ग कॉन्ग के ट्रैश ट्रक को दिखाया गया है. जैसे ही वीडियो शुरू होता है एक चलता हुआ AI डस्टबिन नजर आता है. वो कहता है, ‘मुझे कूड़ा खाना है, क्या यहां कोई कूड़ा नहीं है?’ अगले फ्रेम में वो रोने लगता है. शायद इसलिए कि उसे कोई कूड़ा नहीं मिला.

Advertisement
Talking dustbin cries like a child in Hong Kong Viral video stuns Internet
चलते-फिरते इस ट्रैश ट्रक के वीडियो को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
13 दिसंबर 2024 (Published: 16:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कूड़े को इधर-उधर फेंक देने वाली जनता के लिए भारत सरकार ने कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए. इसी के तहत एक गाना बनाया गया. ‘गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल…’. वही गाना जो सुबह सबसे पहले आपके कान में पड़ता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में AI जैसी टेक्नोलॉजी आने के बाद ऐसी जागरूकता में भी क्रिएटिविटी देखी जाने लगी है. यही क्रिएटिविटी दिखी एक वायरल वीडियो में. जहां एक चलता-फिरता रोबोट टाइप डस्टबिन लोगों से कूड़ा ले रहा है. इतना ही नहीं वो रो भी लेता है और बात भी कर लेता है (Talking dustbin Hong Kong).

वायरल वीडियो 8 दिसंबर को सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर देखा गया. luckystarry_hung नाम के यूजर ने इसे अपलोड किया. वीडियो में हॉन्ग कॉन्ग के ट्रैश ट्रक को दिखाया गया है. जैसे ही वीडियो शुरू होता है एक चलता हुआ AI डस्टबिन नजर आता है. वो कहता है, ‘मुझे कूड़ा खाना है, क्या यहां कोई कूड़ा नहीं है?’ अगले फ्रेम में वो रोने लगता है. शायद इसलिए कि उसे कोई कूड़ा नहीं मिला.

रोते-रोते ट्रैश ट्रक आगे बढ़ता है. एक महिला से पूछता है क्या आपके पास कोई कूड़ा है? जैसी ही महिला डस्टबिन में कूड़ा डालती है, रोबोट खुश हो जाता है. yumyumyum करने लगता है. मानो जैसे उसे तसल्ली मिली हो. luckystarry_hung नाम के पेज ने वीडियो डालते हुए लिखा,

“ये बहुत जीवंत है! मुझे लगता है कि मैं इससे पूरे दिन बात कर सकता हूं.”

चलते-फिरते इस ट्रैश ट्रक के वीडियो को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 24 लाख से ज्यादा लोग इसे अभी तक देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन भी दिए. एक सज्जन ने मजाकिया लहजे में लिखा,

“मेरे फाइनल ईयर का प्रोजेक्ट कुछ इस प्रकार होगा😂”

project
इंस्टा कॉमेंट.

एक यूजर ने लिखा,

“इसे मुझे दे दो. मैं इसे जीवन भर का खाना दूंगा.”

life
इंस्टा कॉमेंट.

पोस्ट के कॉमेंट में एक शख्स ने लिखा,

“इसके पास तो मुझसे अच्छी सोशल स्किल्स हैं.”

social
इंस्टा कॉमेंट.

वीडियो पर किसी ने कॉमेंट कर लिखा कि इसे इंडिया में लाना चाहिए. तो कई लोग इस आइडिया की तारीफ करते दिखे. किसी को डस्टबिन क्यूट लगा, तो कोई बोला कि ये तो मैंडरिन जैसे ही बोल रही है. इस क्रिएटिविटी को देख आपके मन में क्या आया, हमें कॉमेंट करके बताइए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : टेक बर्नर ने Anarc Smartwatch Launch के रीव्यू में यूट्यूबर्स Scam क्यों कहने लगे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement