The Lallantop
Advertisement

सुर्खियां: Manipur violence पर सेना ने किससे कहा हथियार उठाना समाधान नहीं?

सेना ने एक वीडियो डालकर लोगों से अपील की है, कि वो सुरक्षा बलों का रास्ता न रोकें

pic
आयूष कुमार
27 जून 2023 (Published: 23:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

सेना ने अलग से एक वीडियो डालकर लोगों से अपील की है, कि वो सुरक्षा बलों का रास्ता न रोकें -- उन्हें अपना काम करने दें. हमने आपको 26 जून के भी शो में बताया था कि कथित तौर पर मणिपुर में महिला एक्टिविस्ट जानबूझकर रास्ता रोक रही हैं और सुरक्षाबलों के काम में हस्तक्षेप कर रही हैं. सेना ने अपने अपीलिया ट्वीट में लिखा है कि आर्मी जान-माल की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन चलाती है. इस तरह का दख़ल उनके काम के लिए सही नहीं है. शांति बहाल करने के लिए आर्मी जो कोशिशें कर रही हैं, मणिपुर के लोगों को उसका समर्थन करना चाहिए. ऐसा सेना की अपील है. और, हमारा भी. जो भी मसले हैं, बैठ कर सुलझा लिए जाएंगे. हथियार उठाना कोई समाधान नहीं हो सकता. मणिपुर को लेकर एक अपडेट और है. राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे. राहत शिविरों का दौरा करेंगे. इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement