गुजरात: एक साल से युवती को परेशान कर रहे युवक ने परिवार के सामने उसकी हत्या कर दी
पीड़िता के घरवाले बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया.
Advertisement
गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पीड़िता की जान लेने वाले युवक ने उसे बचाने आए परिजनों पर भी चाकू से हमला किया. रविवार 13 फरवरी को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मामला क्या है?
घटना सूरत के कामरेज थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके की है. आजतक के संजय सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी फेनिल गोयाणी काफी समय से 21 वर्षीय ग्रीष्मा वेकरिया को परेशान कर रहा था. 13 फरवरी की शाम करीब 6 बजे फेनिल ने ग्रीष्मा को उसके घर के नजदीक सड़क पर ही चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया. शोर शराबा सुनकर युवती के परिजन भी बाहर आ गए और उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन युवक ने सबको दूर रहने के लिए कहा और नजदीक आने पर युवती को मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता का भाई ध्रुव वेकरिया और चाचा सुभाष आगे बढ़े तो युवक ने उनको चाकू मारकर घायल कर दिया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, युवती का भाई लोगों से बहन को बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग ऐसा करने के बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे. इसी बीच आरोपी ने चाकू से युवती का गला रेत दिया जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.
आजतक के मुताबिक इस घटना को लेकर सूरत ग्रामीण पुलिस के डिप्टी एसपी बीके वनार ने बताया,
"हत्यारा युवक फेनिल गोयाणी और मृतक युवती ग्रीष्मा वेकरिया स्कूल समय से साथ में पढ़ते थे और अभी भी कॉलेज में साथ ही पढ़ते थे. लेकिन एक साल से वो युवती का पीछा कर उसे परेशान करता था. युवती के परिवार वालों ने उसे ऐसा ना करने के लिए समझाया भी था, लेकिन वो नहीं माना था. आख़िरकार फेनिल गोयाणी अपनी सहपाठी ग्रीष्मा वेकरिया के घर पहुंचा और उसे तालिबानियों की तरह मौत के घाट उतार दिया. मामले की जांच कामरेज थाना पुलिस ने शुरू की है."वहीं, इस मामले में कामरेज थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला लड़का फेनिल गोयाणी एक फैशन डिजाइनर है. पुलिस के मुताबिक फेनिल ने युवती को मारने के बाद खुद भी जहर खा लिया और अपने हाथ की नस काट ली. वो अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक उसकी हालत ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी सूरत के ही रहने वाले हैं. उनके गृह जिले में इस तरह की वारदात होने के चलते राज्य की विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठा रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही हर्ष संघवी ने सूरत रेंज आईजी राजकुमार पांडियन के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं आईजी राजकुमार पांडियन ने लोगों से अपील की है कि इस हत्या का राजनीतिक मुद्दा ना बनाया जाए.