यूपी की इस यूनिवर्सिटी की स्मार्ट क्लास में चल रहे थे सनी लियोनी के गाने, बवाल हो गया
जिस स्क्रीन पर वीडियो चल रहा है, उसके ठीक ऊपर दीवार पर ‘IMS-101’ लिखा दिख रहा है. इससे पता चलता है यह वीडियो यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज डिपार्टमेंट का है.
झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) की एक स्मार्ट क्लास में अभिनेत्री सनी लियोनी का गाना चलाए जाने को लेकर विवाद हो गया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा कि क्लास रूम की प्रोजेक्टर स्क्रीन पर गाना चल रहा है- 'बेबी डॉल मैं सोने दी'. और कुर्सियों पर बैठे छात्र वीडियो देख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कुलपति ने क्लास में गाना चलाए जाने को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक जिस स्क्रीन पर वीडियो चल रहा है, उसके ठीक ऊपर दीवार पर ‘IMS-101’ लिखा दिख रहा है. इससे पता चलता है यह वीडियो यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज डिपार्टमेंट का है. जिस वक्त स्क्रीन पर गाने चल रहे थे तब क्लासरूम में कई सारे छात्र मौजूद थे. उनमें से किसी ने इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्मार्ट क्लास रूम का इंतजाम किया है, जिसमें ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है. लेकिन वहां फिल्मी गाने बज रहे हैं. घटना से विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्या कहा?वीडियो वायरल होने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति विनय सिंह का कहना है कि मामले की जांच करा कर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भाई से रंजिश थी, उसकी शादी के इंतजार में था, जब बारात निकली तो गोली मार दी
बीते कुछ समय से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अप्रिय कारणों से चर्चा में रहा है. बीती 11 अप्रैल को झांसी की इस यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर एक युवक को खूब पीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. युवक पर आरोप था कि उसने एक महिला से ‘बदसलूकी’ की थी. पिटाई में यूनिवर्सिटी में मौजूद कुछ मजदूर और गार्डों का हाथ बताया गया था. बताया गया कि पिटाई के बाद युवक को रातभर रस्सी से बांधकर रखा गया था. अगले दिन उस युवक की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था.
वीडियो: UP चुनाव: झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में मिला नायाब मंदिर और ढेर सारी कहानी