The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sudha Murthy Trolled for Sayin...

"अपना खाना और कूकर साथ ले जाती हूं"- बोलीं सुधा मूर्ति, लोग क्या-क्या कहने लगे?

सुधा के इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने उनके दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के फोटो ट्वीट किए. जिसमें सुनक मांसाहारी खाना खा रहे हैं.

Advertisement
Sudha Murty gets trolled for carrying food during foreign tours
सुधा मूर्ति के बयान पर नेटिजन्स ऋषि सुनक को खींच लाए. (साभार: खाने में क्या है/ट्विटर)
pic
पुनीत त्रिपाठी
27 जुलाई 2023 (Updated: 27 जुलाई 2023, 07:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंफोसिस की चेयरपर्सन, लेखिका और बिजनेसपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के नए बयान पर विवाद हो रहा है. सुधा ने हाल ही में एक शो पर कहा कि वो विदेश जाती हैं तो भी अपना चम्मच अगल से लेकर जाती हैं. वो शाकाहारी हैं और उन्हें डर लगता है कि जिस चम्मच से मांसाहारी खाना छुआ जा रहा है, उसी से कहीं शाकाहारी खाना भी ना छू दिया जाए. मूर्ति ने ये भी कहा कि वो अपने साथ एक कूकर लेकर विदेश जाती हैं.

पहले उनका बयान जान लीजिए. 'खाने में कौन है' नाम के यूट्यूब चैनल के शो पर बात करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा,

'मैं अपने काम में एडवेंचरस हूं, खाने में नहीं. मैं शुद्ध शाकाहारी हूं. मैं अंडा या लहसुन भी नहीं खाती हूं. मुझे इस चीज का डर रहता है कि शाकाहारी-मांसाहारी दोनों के लिए एक ही चम्मच का यूज न किया गया हो. यह मेरे दिमाग पर बहुत बोझ डालता है. इसलिए जब बाहर जाती हूं तो केवल शाकाहारी रेस्तरां खोजती हूं. मैं झटपट तैयार होने वाली खाने-पीने की चीजों से भरा एक बैग साथ लेकर चलती हूं. ऐसा खाना साथ लेकर चलती हूं, जो बस पानी में गर्म करके बन जाए. मैं पोहा लेकर जाती हूं.'

'दादी का मज़ाक उड़ाती थी'

सुधा ने इसी बातचीत में आगे कहा कि वो अपनी दादी का ऐसे करने पर मजाक उड़ाती थीं. उन्होंने कहा,

‘60 साल पहले जब मेरी दादी ट्रैवल करती थीं, तब मैं उनका मज़ाक उड़ाती थी और उनसे कहती थी, आप खाने की चीज़ें क्यों लेकर जाती हैं, बाहर क्यों नहीं खा लेतीं. अब मैं वही करने लगी हूं, जो वो करती थीं. मैं किस देश जाती हूं, इससे फर्क नहीं पड़ता, अपना खाना लेकर जाती हूं.’

सुधा ने ये भी बताया कि वो एक कुकिंग बैग लेकर ट्रैवल करती हैं, जिसमें एक छोटा सा कूकर भी होता है. सुधा के इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने उनके दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के फोटो ट्वीट किए. जिसमें सुनक मांसाहारी खाना खा रहे हैं. इसी से जुड़ा एक ट्वीट बहुत वायरल है. सुनक की एक फोटो के साथ यूजर ने लिखा,

‘कोई सुधा मूर्ति को बताए कि उन्हें अपने दामाद, बेटी और उनके बच्चों को नहीं छूना है.’

एक यूज़र ने ट्वीट किया,

क्या आप अपनी सास के लिए अगल बर्तन रखते हैं? क्या आपके बच्चे अपनी नानी को छू सकते हैं?

एक और यूज़र ने लिखा,

'सुधा उन लोगों को नीचा दिखा रही हैं, जो उनकी मान्यताओं को नहीं मानते.'

कुछ लोग उनके समर्थन में भी बोले. एक ने लिखा,

‘ये उनकी निजी चॉइस है. इसपर उन्हें जज नहीं किया जाना चाहिए. वो अपना खाना लेकर चलती हैं और लहसुन नहीं खाती हैं. इससे वो अलग या जातिवाती नहीं बन जाती हैं. हमें उनकी निची चॉइसेस की इज्जत करनी चाहिए.’

एक और यूजर ने लिखा,

ये काफी जजमेंटल बात है. अपना खाना लेकर चलने में कुछ भी रिग्रेसिव नहीं है. ये किसी भी इंसान की पसंद हो सकती है. भारत के वेजिटेरियनिज़्म का और वेस्ट के वेजिटेरियनिज़्म में बहुत अंतर है. वहां अंडे और मछली को वेजिटेरियन खाना माना जाता है. लहसुन-प्याज़ की बात ही करना फ़िज़ूल है.

इससे पहले, सुधा मूर्ति कपिल शर्मा के शो में सुनाए एक किस्से के वजह से विवादों में आई थीं. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने UK में इमिग्रेशन अधिकारी को अपना पता ‘10 Downing Street’ यानी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आवास बताया तो वो भौचक्का रह गया था. इसके बाद लोग प्रोसेस और टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'सादगी' का शो ऑफ करने वाला कह रहे थे. सुधा की बेटी अक्षता ऋषि सुनक की पत्नी हैं. 

वीडियो: सुधा मूर्ति ने कपिल शर्मा के शो पर बताया, सलमान खान 'बजरंगी भाईजान के लिए सबसे फिट एक्टर थे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement