The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • student thrashed by pt teacher...

स्कूल में 'जय श्री राम' नारा लगा, लड़का पिटा, मामला CM योगी तक पहुंच गया?

स्कूल वालों ने कथित तौर पर छात्र के पिता को धमकाया- हम बीजेपी से हैं...

Advertisement
student thrashed by pt teacher for chanting jai shri ram in school greater noida
आरोप है कि स्कूल प्रिंसिपल ने पीड़ित के परिवार को धमकाया (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
17 अगस्त 2023 (Updated: 17 अगस्त 2023, 14:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक स्कूल में 11वीं क्लास के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि PT टीचर ने छात्र को पीटा क्योंकि वो कथित तौर पर स्कूल में जय श्री राम के नारे लगा रहा था. पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि स्कूल वालों ने उन्हें धमकाया और छात्र को स्कूल से निकाल दिया.

आजतक से जुड़े मनीष चौरसिया ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. घटना 14 अगस्त की है. पीड़ित छात्र का नाम लक्ष्य शर्मा है. उसके पिता दीपक शर्मा ने CM योगी आदित्यनाथ, DM, पुलिस और बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को चिट्ठी लिखकर मामले की शिकायत की है. 

PT टीचर यतीश ने पीटा!

शिकायत के मुताबिक, 14 अगस्त को लक्ष्य क्लास में पढ़ रहा था. तभी वहां कुछ छात्रों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. ये सुनकर लक्ष्य भी नारे लगाने लगा. इसके बाद PT टीचर यतीश और दो महिला टीचरों ने कथित तौर पर लक्ष्य को क्लास के बाहर बुलाया और डांटा. आरोप है कि जब लक्ष्य ने अपना बचाव किया तो PT टीचर ने उसकी पिटाई की.

लक्ष्य ने ये जानकारी अपने अंकल को दी जो उसे उस दिन स्कूल से पिक करने पहुंचे थे. शिकायत के मुताबिक, परिजन घटना की शिकायत करने प्रिंसिपल आशा शर्मा के पास पहुंचे लेकिन प्रिंसिपल ने उन्हें घर भेज दिया. लक्ष्य के पिता ने बताया कि वो शिकायत करने दोबारा स्कूल गए. तब आरोपी PT टीचर ने कहा कि उन्होंने डिसिप्लिन मेंटेन करने के लिए लक्ष्य की पिटाई की थी.

स्कूल डायरेक्टर ने धमकाया

दीपक ने आरोप लगाया कि प्रिसिंपल के पति और स्कूल के डायरेक्टर संदीप शर्मा ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वो BJP से जुड़े हैं और छात्र का किसी स्कूल में एडमिशन नहीं होने देंगे. छात्र के माता-पिता ने स्कूल अधिकारियों पर उनके बेटे को स्कूल से निकालने का भी आरोप लगाया है. अब जबकि दीपक शर्मा ने CM योगी आदित्यनाथ, DM, पुलिस आदि को चिट्ठी लिखी है तो देखने वाला होगा मामले में आगे क्या होता है.

वीडियो: जय श्री राम के नारे, मुस्लिम दुकानदारों पर हमला, उत्तरकाशी के पुरोला का ऐसा हाल हो गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement