पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नामीबिया से आए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनोनेशनल पार्क में छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि देश में 74 साल बाद चीतों की आवाजसुनाई देगी. क्योंकि इतने ही साल पहले देश में आखिरी चीते का शिकार किया गया था. औरदावा किया जाता है कि आखिरी चीते का शिकार किया था महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देवने.