मदनलाल ढींगरा के हाथों कर्जन की हत्या में सावरकर का हाथ था?
ढींगरा को लेकर फ्री इंडियन सोसाइटी के नेता सावरकर का रवैया हैरान करने वाला था.
आयुष
18 अगस्त 2019 (Updated: 22 अगस्त 2019, 08:50 IST)
‘पिछले पचास साल में हुए 8 करोड़ भारतीयों के कत्ल के लिए मैं अंग्रेज़ों को ज़िम्मेदार मानता हूं. मैं उन्हें जिम्मेदार मानता हूं भारत से हर साल 10 करोड़ पाउंड लूटने के लिए. जैसे किसी जर्मन को इस देश में कब्ज़ा करने का अधिकार नहीं, अंग्रेज़ों को भी कोई अधिकार नहीं कि वे भारत पर कब्ज़ा करें. और हमारी नज़र में एक ऐसे अंग्रेज़ को मारना पूरी तरह से न्यायसंगत है जो हमारी पवित्र भूमि को दूषित करता हो.’