स्पेन-पुर्तगाल में बिजली गुल, मेट्रो-बस के पहिए थमे, लिफ्ट में फंसे रह गए लोग
Blackout: बिजली गुम होने से से Spain और Potugal में ट्रैफिक जाम हो गया. फ्लाइट्स ठप हो गईं. लोग मेट्रो और लिफ्ट में फंसे रह गए. अस्पतालों में जनरेटर चालू करने की नौबत आ गई. दोनों देशों की सरकारें इमरजेंसी मीटिंग में लगी रहीं. स्पेन के अफसर लोग तो साइबर अटैक की आशंका जताने लगे लेकिन ठोस जवाब किसी से पास नहीं है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: पहलगाम से जुड़ी किस खबर को लेकर भारत सरकार ने BBC को चेतावनी दी?