The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • sp red handedly caught constab...

एक वीडियो, एक्सीडेंट... सादे कपड़ों में आए SP, जाल बिछाकर घूसखोर पुलिवालों को धर लिया!

एक लाख की घूस मांग रहे थे पुलिसवाले. SP ने रंगे हाथों पकड़ा. उसी थाने में बंद कर दिया.

Advertisement
sp red handedly caught constables taking bribe from truck driver booked arrested hapur up
आरोपी पुलसकर्मियों ने ट्रक ड्राइवर से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी (फोटो- UPPolice/आजतक)
pic
ज्योति जोशी
18 अगस्त 2023 (Updated: 18 अगस्त 2023, 09:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में SP ने दो पुलिस कॉन्सटेबल को घूस लेते पकड़ा है. आरोपी ट्रक का सामान देने के बदले एक ड्राइवर से रिश्वत ले रहे थे. तभी SP वहां सादे कपड़ों में पहुंच गए. दोनों को रंगे हाथों पकड़कर उसी थाने में बंद कर दिया गया है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम मनिंदर है. वो हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. 16 अगस्त को मनिंदर कर्नाटक के मुददुर से कच्चे नारियल लेकर मुरादाबाद जा रहा था. देर रात करीब ढाई बजे हापुड़ के पिलखुवा में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर उसकी एक बस से टक्कर हो गई.

रिश्वत मांगते वीडियो बनाया

हादसे की सूचना मिलने पर पिलखुवा थाने में तैनात दो पुलिस कॉन्सटेबल मौके पर पहुंचे. गौरव कुमार और यशवीर सिंह. उन्होंने खराब ट्रक HPDA (Hapur Pilkhua Development Authority) चौकी के बाहर खड़ा कर दिया. ड्राइवर मनिंदर को नारियल पलट कर दूसरी गाड़ी में लादने थे. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर मनिंदर से पहले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी. कम करके 25 हजार और फिर नौ हजार रुपये पर आए. पीड़ित से थाने आकर पैसे देने को कहा गया. इस दौरान मनिंदर के दोस्त ने रिश्वत मांगते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया और SP अभिषेक वर्मा को मामले की जानकारी दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, SP सादे कपड़ों में चौकी पर पहुंच गए. वहां दोनों कॉन्सटेबल रिश्वत की मांग करते हुए पकड़े गए. 

खबर है कि SP ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है. ड्राइवर मनिंदर सिंह की शिकायत पर दोनों कॉन्सटेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया है. SP ने दोनों के खिलाफ आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं.

वीडियो: "उंगली उठाएंगे, तो हम हाथ काट देंगे", हरियाणा में पुलिस के सामने मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement