The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • South Korea 125 trains got del...

ड्राइवर 4 मिनट के लिए टॉयलेट करने गया, इतने में 125 ट्रेनें हो गईं लेट

मेट्रो ड्राइवर के 4 मिनट के टॉयलेट ब्रेक के चलते 125 ट्रेनें लेट हो गईं. सियोल मेट्रो ने इस घटना के लिए दुख जताते हुए माफी मांगी है. आखिर हुआ क्या था?

Advertisement
South Korea 125 trains got delayed due 4 minute toilet break by metro driver
4 मिनट के टॉयलेट ब्रेक के चलते 125 ट्रेनें लेट (तस्वीर-AI)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 नवंबर 2024 (Published: 20:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेलवे की दुनिया में लेट होना तो आम बात है. देश हो या विदेश हर जगह का यही हाल है. इंडिया में ट्रेनों की लेट-लतीफी पर जब भी चर्चा होती है, कभी पटरियों की मरम्मत तो कभी मौसम को दोष दिया जाता है. लेकिन दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में मामला थोड़ा हटके निकला — एक मेट्रो ड्राइवर के 4 मिनट के टॉयलेट ब्रेक के चलते 125 ट्रेनें लेट हो गईं. कैसे? आइये आगे जानते हैं. 

कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार, 24 नवंबर की है. राजधानी सियोल की लाइन नंबर 2 पर सुबह 8 बजे के करीब एक मेट्रो ड्राइवर टॉयलेट ब्रेक पर चला गया. टॉयलेट उस स्टेशन की दूसरे मंजिल पर होने के चलते इस प्रक्रिया में 4 मिनट 16 सेकंड लग गए. बस इतना समय बिजी मेट्रो ट्रेनों के शेड्यूल को बाधित करने के लिए काफी था.

एक ट्रेन लेट होने के कारण उस रूट की 125 ट्रेनों को देरी का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ ट्रेनें 20 मिनट से भी ज्यादा देरी से चलीं. ड्राइवर के ब्रेक पर जाने के बाद एक इंजीनियर ट्रेन की देखरेख कर रहा था. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते स्थितियों को संभालना उसके के लिए संभव नहीं था. और एक ट्रेन की देरी के चलते उस ट्रैक पर चलने वाली 125 ट्रेनों की टाइमिंग को फिर से शेड्यूल करना पड़ा. इसके लिए कई अन्य मेट्रो के अधिकारियों को मोर्चा संभालना पड़ा.

ये भी पढ़ें- गंदे कॉन्डम और मरे हुए कॉकरोचों से लगाई 63 होटलों को चपत, फ्री में रुका तो रुका, पैसे भी ले लिए!

सियोल मेट्रो ने मागीं माफी

सियोल मेट्रो ने इस घटना पर जानकारी दी है. बताया है कि ट्रेनों का शेड्यूल इतना बिजी रहता है कि ड्राइवरों को कई घंटे तक बिना ब्रेक लिए काम करना पड़ता है. इमरजेंसी में उन्हें अपनी व्यवस्था खुद करनी पड़ती है. कभी-कभी पोर्टेबल टॉयलेट उपलब्ध करा दिए जाते हैं. लेकिन इस बार ड्राइवर ने मेट्रो स्टेशन का टॉयलेट यूज किया. जिससे उसे देर हो गई. और इस वजह से अन्य ट्रेनों को देरी का सामना करना पड़ा. सियोल मेट्रो ने इस घटना के लिए दुख जताते हुए माफी मांगी है.  

वीडियो: दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वाले की खैर नहीं, DMRC ने 1600 लोगों का 'हिसाब' कर दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement