The Lallantop
Advertisement

इनकम टैक्स वाले सोनू सूद की प्रॉपर्टी और कागज़ात क्यों खंगाल रहे हैं?

पिछले दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ नज़र आए सोनू सूद.

Advertisement
Img The Lallantop
एक्सीडेंट में घायल युवक को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे अभिनेता सोनू सूद (फाइल फोटो)
font-size
Small
Medium
Large
15 सितंबर 2021 (Updated: 15 सितंबर 2021, 18:27 IST)
Updated: 15 सितंबर 2021 18:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
15 सितंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्टर सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों का सर्वे किया है. ये सर्वे क्यों किया जा रहा है इस विषय पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस कार्रवाई में लखनऊ के बड़े कारोबारी अनिल सिंह का नाम भी सामने आया है. उनके दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. बताया गया है कि अनिल सिंह, सोनू सूद के पार्टनर हैं. आयकर विभाग की टीम ने इनके लखनऊ और मुंबई के दफ्तरों पर छापेमारी की है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईटी अधिकारी सोनू सूद के अकाउंट बुक से लेकर कमाई और खर्च जैसे तमाम आर्थिक दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. साथ ही उन संस्थाओं की भी जांच की जा रही है, जो सोनू सूद से जुड़े हुए हैं. कोरोनाकाल में सोनू सूद ने बहुत से लोगों की मदद की थी. उनके इस काम की चहुंओर तारीफ हुई थी. सोनू सूद बाकायदा अपना एक एनजीओ भी चलाते हैं. जिसका नाम है 'सूद चैरिटी फाउंडेशन'. इस चैरिटी फाउंडेशन की वेबसाइट के मुताबिक़ ये एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, रोज़गार, और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करता है. सोनू सूद हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू किए गए 'देश के मेंटर' प्रोग्राम के ब्रैंड अम्बैसेडर बनाए गए थे. इसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू के साथ बैठकर प्रेस कांफ्रेंस में की थी. केजरीवाल ने सोनू सूद के बारे में बात करते हुए कहा था-
"सोनू जी का इस प्रोग्राम के साथ जुड़ना बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा."
सोनू सूद को अरविंद केजरीवाल के साथ बैठे देख ये कयास लगाए जाने लगे कि सोनू आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. मगर सोनू ने मीडिया के सामने ये साफ़ कर दिया कि वो आम आदमी पार्टी के साथ नहीं जुड़े हैं. ना ही जुड़ने पर विचार कर रहे हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सोनू सूद की प्रॉपर्टी और कागज़ात खंगाले जाने की खबर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा-
''सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है. सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.''
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी इस मसले पर वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने बीजेपी पर सोनू सूद मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा-
''आज बॉलीवुड के नामी-गिरामी एक्टर सोनू के घर आईटी डिपार्टमेंट ने उनको डराने के लिए, उनको धमकाने के लिए एक सर्वे किया. ये जो सोनू सूद हैं, एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड के फिल्म स्टार हैं बल्कि एक सोशल वर्कर और जनता की मदद करने वाले व्यक्ति हैं. जिन्होंने कोविड के दौरान लोगों को राशन पहुंचाया, लोगों की मदद करी. देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जब माइग्रेंट्स नहीं जा पा रहे थे. जब वो पैदल निकल पड़े थे, उन्होंने खुद पैसा अरेंज किया, चैरिटी की और लोगों को अपने-अपने घर पहुंचाया. ये बहुत दुखद बात है कि केंद्र की सरकार भाजपा की सरकार, उनको डराने के लिए एक आईटी रेड करती है, जिसे सर्वे कहते हैं वो. ये बहुत क्लीयर मैसेज है जो केंद्र सरकार दे रही है कि हम नहीं चाहते कि इस देश में, इस देश की जनता के लिए कोई भी अच्छा काम करे. अगर कोई अच्छा काम करेगा, तो हम उसे डराएंगे, उसे धमकाएंगे.''
आतिशी का पूरा वीडियो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

thumbnail

Advertisement

Advertisement