The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sonbhadra son killed his mothe...

बकरी बेचने से मना कर रही थी मां, 'कपूत' ने हथौड़ा मारकर जान ले ली

घटना यूपी के सोनभद्र की है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
son killed his mother over selling of goats
बकरी बेचने को लेकर मां-बेटे के बीच झगड़ा हो गया था. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)
pic
निहारिका यादव
17 अगस्त 2024 (Updated: 18 अगस्त 2024, 08:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक बेटे पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप है. कहा जा रहा है कि मां ने बेटे को बकरी बेचने से मना किया, तो इससे नाराज बेटे ने अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी मां को एक कपड़े में लपेटा और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोनभद्र जिले के बभनी थाना इलाके के बचरा गांव की है. आरोपी बेटे की पहचान किशुन बिहारी यादव के तौर पर हुई है. वहीं, मृतक महिला की पहचान 50 साल की कमलेश देवी के तौर पर हुई है. 

कमलेश देवी अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं. कमलेश देवी ने कुछ बकरियां पाल रखीं थीं. उनका बेटा किशुन बिहारी उन बकरियों को बेचना चाहता था. लेकिन उन्होंने बकरी बेचने से मना कर दिया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार, 16 अगस्त को बकरी बेचने को लेकर मां-बेटे के बीच झगड़ा हो गया था.

ये भी पढ़ें- पुलिस थाने में मां को जिंदा जलाकर वीडियो बनाता रहा बेटा, अलीगढ़ की ये घटना परेशान कर देगी

पुलिस के मुताबिक, झगड़े के बाद आरोपी बेटे ने रात में अपनी मां के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपनी मां को कपड़े में लपेटा और उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घर से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. 

सोनभद्र जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया,

“16 अगस्त को ग्राम बचरा थाना बभनी में किशुन बिहारी यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी मां कमलेश देवी की हथौड़े से सिर पर मार कर हत्या कर दी. ये घटना बकरी बेचने के विवाद को लेकर हुई है. मां चाहती थी कि बकरी न बिके, जबकि बेटा बकरी बेच देना चाहता था. इस संबंध में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की विवेचना जारी है. ”

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: उदयपुर में छात्रों के झगड़े के बाद कई जगह आगजनी, इलाके में बंद करने पड़े इंटरनेट

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement