सोशल लिस्ट: 'गद्दारी करबे' मीम वाला वायरल बच्चा मिल गया, नाम-पता और 80 रुपये की क्या कहानी बताई ?
'गद्दारी करबे...' कहकर दोस्त को अपशब्द कहने वाले बच्चे को सोशल मीडिया ने मीम कल्चर का हिस्सा बना दिया. अब गाजीपुर के मांझा के इस बच्चे का इंटरव्यू सामने आया तो लोगों ने बुलीइंग पर ये जायज सवाल उठा दिया. देखें वीडियो.