सोशल लिस्ट में आज बात चीन से वायरल हो रहे टिकटॉक की. US-China Trade War के बीचचीन की फैक्ट्रियों से कई TikTok वीडियो वायरल होने शुरु हो गए हैं. इन वीडियोज मेंदावा किया जा रहा है कि बड़े-बड़े और महंगे ब्रांड्स जो सामान बनाते हैं वो सब MadeIn China हैं और ब्रांड्स इन्हें महंगा कर बेचते हैं. Luxury Brands के खुलासे,सस्ते सामानों के महंगे होने के पीछे के दावों पर भी सवाल उठे.