सोशल लिस्ट में आज बात US-China Trade War की. एक ओर जहां चीन और अमेरिका एक दूसरेपर टैरिफ लगा रहे हैं वहीं चीन के लोग टिकटॉक पर Luxury Brands को चुनौती दे रहेहैं. इन वीडियोज़ के बाद अब ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं जिनमें अमेरिकन्स चीन सेMade in China सामान मंगा रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्होंने कितने पैसे बचाए. लोगइसे tariffs से बचने की ट्रिक बता रहे हैं. Luxury brands ने सफाई भी दी.