सोशल लिस्ट में आज बात धोनी की. IPL 2025 में चेन्नई और लखनऊ का मैच था. इस मैच मेंधोनी ने छोटी लेकिन बेहद ज़रूरी पारी खेली. इस मैच से पहले धोनी को काफ़ी आलोचना कासामना करना पड़ा था. लोग उन्हें रिटायर होने को कह रहे थे. लेकिन इस मैच के बादधोनी के फैन्स सवाल पूछ रहे हैं. लोगों ने इसे 'Comeback' कहा. सोशल मीडिया पर तमामबातें चलीं.