The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • six killed in deoria up fight ...

यूपी: जमीनी विवाद में 6 का मर्डर, 1 की हत्या का बदला 5 को मारकर लिया, पूरा इलाका सहमा!

पूर्व जिला पंचायत के सदस्य प्रेम यादव का शव मिला. आक्रोशित परिजनों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. पूरे इलाके में पुलिस तैनात है.

Advertisement
six killed in deoria up fight over property dispute heavy police force deployed
देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या (फोटो- ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
2 अक्तूबर 2023 (Updated: 2 अक्तूबर 2023, 17:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों की लड़ाई में छह लोगों की जान चली (Deoria Murder) गई. झड़प के दौरान फायरिंग हुई और धारदार हथियारों से हमला किया गया. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई. SP, DM समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. 

आजतक से जुड़े राम प्रताप सिंह ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. घटना देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. यहां रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आए दिन उनकी लड़ाई होती थी. 

खबर है कि एक अक्टूबर की सुबह प्रेम यादव का शव मिला. उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्या किसने की इस बात की जानकारी नहीं है. प्रेम यादव के आक्रोशित परिजनों ने शक के आधार पर सुबह साढ़े सात बजे के आसपास सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर फायरिंग कर दी. इस दौरान परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरन, बेटी सलोनी, नंदनी और बेटा गांधी शामिल हैं. परिवार में अब सिर्फ 8 साल का एक बेटा बचा है. हमलावरों ने उसको भी बुरी तरह मारा है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन पांचों की हत्या में धारदार हथियार के प्रयोग की जानकारी भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- कस्टमर बुलाने का झगड़ा, बदले के लिए बाप-बेटे की हत्या कर दी!

घटना से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

UP DGP के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हत्याओं में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और तनाव का माहौल है. पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

CM आदित्यनाथ ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. 

साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement