रोड सेफ्टी को बढ़ाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उसने कारों में 2की जगह 6 एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया है. शुक्रवार 14 जनवरी को सड़क परिवहन औरराजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फैसले से जुड़े मसौदे को मंजूरी दे दी.गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारीदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है.इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा, "8 यात्रियोंवाले वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मैंने अब कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने केलिए एक मसौदा जीएसआर अधिसूचना को मंजूरी दे दी है."In order to enhance the safety of the occupants in motor vehicles carrying upto8 passengers, I have now approved a Draft GSR Notification to make a minimum of6 Airbags compulsory. #RoadSafety #SadakSurakshaJeevanRaksha— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 14, 2022 आजतक की ख़बर के अनुसार नितिनगडकरी ने कहा है कि ये फैसला M1 कैटेगरी की कारों के लिए लिया गया है. इस कैटेगरीमें वो कारें शामिल हैं जिनमें 5 से 8 लोग बैठ सकते हैं. फैसले के बाद अब मिड-रेंजकी भी कारों में 6 एयरबैग लगाने अनिवार्य होंगे. कार में दो साइड एयरबैग और दो साइडकरटेन भी लगेंगे जिससे कार में पीछे बैठे यात्रियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जासकेगी. ...i.e two side/side torso airbags and two side curtain/tube airbagscovering all outboard passengers. This is a crucial step to make motor vehiclesin India safer than ever. #RoadSafety #SadakSurakshaJeevanRaksha — Nitin Gadkari(@nitin_gadkari) January 14, 2022 इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सरकार वाहनों केपिछले हिस्से को सुरक्षित बनाने पर जोर दे रही है. इसीलिए नए फैसले के तहत पीछेबैठने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए चार एयरबैग अनिवार्य कर सुरक्षा बढ़ाई गईहै. पिछले साल भी नितिन गडकरी ने देश के वाहन निर्माताओं से छह एयरबैग देने काआग्रह किया था. इससे पहले सरकार ने कार में आगे की दोनों सीटों के लिए एयरबैग लगानाअनिवार्य किया था. ये फैसला इस साल 1 जनवरी से लागू हो गया है. कार में लगने वालेएक एयरबैग की कीमत 1800 से 2000 रुपये के बीच बैठती है. अब जब कार में 6 एयरबैगलगाए जाएंगे तो कार की कुल लागत में इजाफा हो सकता है. हालांकि सरकार का अनुमान हैकि एयरबैग की डिमांड बढ़ने से इसकी लागत में कमी आएगी.