The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Shraddha Walker murder: Both l...

श्रद्धा के चेहरे पर चोट के कैसे निशान? डॉक्टर ने बड़ा खुलासा कर दिया

मुंबई में पति-पत्नी बनकर रहते थे आफताब और श्रद्धा. डॉक्टर ने डिप्रेशन की बात भी कही.

Advertisement
Shraddha and Aftab used to live as husband wife in Mumbai, also consulted doctor for anger management
श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान वाली नई फोटो सामने आई है. (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
18 नवंबर 2022 (Updated: 18 नवंबर 2022, 13:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker murder case) में रोज एक नई कड़ी जुड़ती जा रही है. श्रद्धा की एक नई फोटो सामने आई है. इस फोटो में उसके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर 2020 की है. और तब आफताब ने श्रद्धा के साथ मारपीट की थी और उसे चोटें आई थीं.  

इसके अलावा एक और बड़ी जानकारी सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा ने फरवरी 2021 में मुंबई के मलाड स्थित रक्षा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टर से बात की थी. श्रद्धा ने डॉक्टर प्रणव काबरा से अपने डिप्रेशन की बात की थी. इसके अलावा श्रद्धा ने आफताब के एंगर मैनेजमेंट के बारे में भी बात की थी और डॉक्टर को बताया था कि वो उसके पर अत्याचार करता था. 
रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर प्रणव ने बताया,

“मुझे एक पेशेंट का कॉल आया था. पेशेंट ने अपने आपको श्रद्धा वाकर बताया था. उन्होंने कहा था कि उसे सोशल वर्कर श्रेहा धरगालकर ने नंबर दिया है. क्योंकि मैंने धरगालकर के बारे में सुना था इस वजह से मैंने उससे बात कर ली. हम ऐसे किसी से भी बात करने से बचते हैं और पहले उन्हें अस्पताल आने को बोलते हैं.”

डॉक्टर प्रणव ने आगे कहा कि श्रद्धा ने अपनी डिप्रेशन की परेशानी के बारे में मुझसे बात की थी. इसके अलावा उसने आफताब के एंगर मैनेजमेंट के बारे में भी पूछा था. हमने श्रद्धा से साइकोलॉजिकल टेस्ट करने के बारे में बात की थी. वो अस्पताल आने से बच रही थी. लेकिन फोन पर उसने बताया था कि उसका बॉयफ्रेंड अलताफ छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता है. डॉक्टर के मुताबिक श्रद्धा ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम अलताफ पूनावाला बताया था. श्रद्धा ने ये भी बताया था कि दोनों के बीच बहुत कहासुनी होती थी, जिसकी वजह से उसे लगता था कि आफताब उसके साथ मारपीट न कर दे.

श्रद्धा ने डॉक्टर को बताया था कि पिछले कुछ हफ्तों से आफताब अजीब तरह से व्यवहार कर रहा है. और हमेशा फोन पर वॉट्सएप चलाता रहता है. डॉक्टर प्रणव ने श्रद्धा को योग और डीप ब्रीथिंग करने की सलाह दी थी. डॉक्टर ने श्रद्धा से अस्पताल आकर मिलने को कहा था लेकिन वो कभी अस्पताल नहीं आई.  

पति-पत्नी बनकर रहते थे श्रद्धा और आफताब    

रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला है कि श्रद्धा और आफताब मुंबई में एक अपार्टमेंट में पति-पत्नी (Husband-Wife) बनकर रहते थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा और आफताब साल 2020 से 2021 के बीच मुंबई के वसई इलाके में रहते थे. दोनों वसई में रीगल नाम के अपार्टमेंट में पति-पत्नी बनकर रहते थे. ये अपार्टमेंट दोनों ने किराए पर लिया था. अपार्टमेंट लेते वक्त रेंट एग्रीमेंट में दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर एग्रीमेंट बनवाया था.  

मुंबई की रीगल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में जिस फ्लैट पर आफताब और श्रद्धा रहते थे उसकी मालिक जयश्री पाटकर ने बताया कि वो फ्लैट में परिवार के साथ रहने जा रहा था. जयश्री ने कहा कि वो कभी आफताब और श्रद्धा से नहीं मिली थी. उनके किराए का एग्रीमेंट का सारा काम रियल एस्टेट एजेंट ने ही किया था. जयश्री ने आगे कहा कि सोसायटी के लोगों मुताबिक दोनों अक्सर लड़ते थे और दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था.    

जयश्री ने आगे बताया कि आफताब और श्रद्धा के बीच इतना झगड़ा होता कि आसपास के लोगों तक भी आवाज पहुंचती थी. रीगल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सचिव दिलीप सावंत के मुताबिक उनको जो रेंट एग्रीमेंट की कॉपी दी गई थी उसमें दोनों ने अपने-आप को शादीशुदा बताया था.

वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस में अब आफताब के परिवार के बारे में क्या नई जानकारी सामने आई?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement