मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. इस वक्त राज्य की कमलनाथसरकार का विरोध करने में जुटे हुए हैं. किस मुद्दे पर? बिजली के बिल के मुद्दे पर.लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो बिजली का बिल न भरें. वहीं कांग्रेस भी शिवराज परअटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज नेअपने विदिशा के घर का बिजली का बिल 13 साल से नहीं भरा.बिजली विभाग ने पिछले हफ्ते शिवराज के नाम 1 लाख 22 हज़ार रुपए का बिल जारी कियाहै. बिल आया तो शिवराज की तरफ से उसे चुका भी दिया गया. लेकिन कांग्रेस ने इस बिलको हथियार बना लिया. पार्टी ने आरोप लगाया कि सीएम रहते हुए शिवराज ने अपने पावर कागलत इस्तेमाल किया और विदिशा के अपने किराए के घर का बिल 13 साल तक नहीं भरा.शिवराज जब विदिशा के सांसद थे, तब उन्होंने विदिशा में लीला बाई नाम की एक महिलाका घर किराए पर लिया था. बिजली विभाग ने जो बिल जारी किया था, वो इसी घर का था.मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने 24 सितंबर को कहा,'शिवराज राज्य के सीएम थे. उनका चुनाव फॉर्म तो रिजेक्ट हो जाना चाहिए था. उन्हेंशर्म आनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने मुख्य मंत्री के पद को बेआबरू किया. शिवराज ने उसपद का अपमान किया, जिस पर वो कभी काबिज थे. वो किसी भी कीमत पर सुर्खियों में रहनाचाहते हैं, वो लोगों को भड़का रहे हैं. फैक्ट तो ये है कि जब वो राज्य के सीएम थे,तब उन्होंने खुद उस घर का बिजली का बिल 13 साल तक नहीं भरा, जिसे उन्होंने किराए परलिया था.'शिवराज इस वक्त राज्य के कई हिस्सों में जा रहे हैं और किसानों को आए बिजली के बिलका विरोध कर रहे हैं. जीतू पटवारी शिवराज के इसी विरोध पर बात कर रहे थे. उन्होंनेकहा है कि अगर शिवराज अपने इस प्रदर्शन को बंद नहीं करेंगे, तो वो उनके घर के सामनेप्रदर्शन करेंगे.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: