The Lallantop
Advertisement

शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की प्राइवेट फोटो लीक, पीछे का 'सच' खुद बताया

Shivpal singh yadav के बेटे और Budaun से सपा उम्मीदवार Aditya Yadav की पूल के किनारे की तस्वीरें लीक हो गई हैं. उन्होंने इसके पीछे किसका हाथ बताया है?

Advertisement
Aditya Yadav
आदित्य यादव ने वायरल फोटोज को लेकर बात की (फोटो: आजतक)
1 मई 2024 (Updated: 1 मई 2024, 09:37 IST)
Updated: 1 मई 2024 09:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट से सपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव (Shivpal Singh Yadav Son Aditya Yadav) की कुछ प्राइवेट फोटोज लीक हो गई हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर ये फोटोज जमकर वायरल हुईं (Aditya Yadav private photos leaked). इन फोटोज को लेकर आदित्य यादव का बयान भी सामने आया है. उन्होंने BJP के IT सेल (BJP IT cell) पर इन फोटोज को लीक करने का आरोप लगाया है.

क्या बोले आदित्य?

आजतक से जुड़े अंकुर चतुर्वेदी की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य यादव की वायरल तस्वीरें स्विमिंग पूल की हैं. इन तस्वीरों में वो स्विमिंग पूल के किनारे कुछ महिलाओं के साथ खड़े हैं और पार्टी कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

‘ये मेरी स्टूडेंट लाइफ की फोटोज हैं. BJP IT सेल वाले ये फोटो वायरल कर रहे हैं. फोटो में जो लड़कियां दिखाई दे रही हैं वो मेरी दोस्त हैं और बहन जैसी हैं. ये लड़कियां मुझे राखी बांधती हैं. इनमें से कुछ मेरी पत्नी की सहेलियां भी हैं. इन फोटोज को वायरल कर BJP ने लड़कियों की निजता का उल्लंघन किया है. इससे पता चलता है कि चुनाव और राजनीति के लिए ये लोग किस स्तर तक गिर सकते हैं.’

BJP को लेकर उन्होंने बताया,

'समाजवादी पार्टी बहुत अच्छे वोटों से चुनाव जीत रही है. भाजपा के लोगों में खीज उत्पन्न हो गई है. ये उसी खीज का नतीजा है. हो सकता है कि आगे चलकर AI की मदद से मेरा अश्लील वीडियो वायरल किया जाए.'

BJP ने क्या कहा?

वहीं बदायूं से BJP के लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने मामले को लेकर बताया,

'मैंने अभी तक फोटो नहीं देखे हैं. लेकिन मैंने उनका एक इंटरव्यू देखा है. उनकी पर्सनल लाइफ पर बस इतना ही कहना चाहूंगा कि उनके पूर्वज मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं. अगर उनसे भी ऐसा कुछ हुआ है तो वो और उनका चरित्र जानें.'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सिंगर ने प्राइवेट फोटोज़ और वीडियोज़ लीक होने के बाद छोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

इन फोटोज को लेकर बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मुलायम सिंह की 'लड़के हैं गलती हो जाती है' वाले बयान का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे चरित्र के लोगों को मुस्लिम समाज अपने घर में घुसने नहीं देगा.

वीडियो: 2024 के बाद 2025 में तूफान मचाने आ रही हैं ये 7 भयंकर फिल्में

thumbnail

Advertisement

Advertisement