The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • shambhu tikri chilla ghazipur border location around delhi kisan protest

किसान आंदोलन से चर्चा में आए शंभू, सिंघू, चिल्ला, टिकरी बॉर्डर कहां पड़ते हैं? आज जान लें

दिल्ली का ज्यादातर इलाका हरियाणा से घिरा हुआ है. हरियाणा के चार जिले दिल्ली को छूते हैं. ये हैं फ़रीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत, और झज्जर. वहीं उत्तर प्रदेश के दो जिले दिल्ली से लगते हैं. गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा).

Advertisement
shambhu tikri chilla ghazipur border location around delhi
गाजीपुर बॉर्डर को पत्थरों के स्लैब रखकर ब्लॉक किया गया. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
15 फ़रवरी 2024 (Updated: 15 फ़रवरी 2024, 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में इन दिनों किसानों के प्रदर्शन की चर्चा है. किसानों के ‘दिल्ली कूच’ (Farmers Protest) का आज तीसरा दिन रहा. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही दिल्ली से लगे बॉर्डर सील कर दिए. इन बॉर्डर्स पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की सख्त पहरेदारी जारी है. एक समय में कई सीमाओं की निगरानी से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर दिल्ली की कितनी सीमाएं हैं.

तो जानेंगे कि दिल्ली किन-किन सीमाओं से घिरी हुई है. वो कौन से बॉर्डर हैं जिन्हें सील किया गया है.

भौगोलिक रूप से दिल्ली गाजीपुर, टिकरी, सिंघु, चिल्ला सहित कई अन्य सीमाओं से घिरी हुई है. इन सीमाओं का भूगोल समझेंगे.

किसी भी राज्य की सीमाओं को देखने के लिए सबसे सटीक तरीका होता है ‘पॉलिटिकल मैप’ रेफर करना. अगर हम दिल्ली को पॉलिटिकल मैप में देखें तो पाएंगे कि दिल्ली की सीमा केवल दो राज्यों को छूती है. पूर्वी हिस्से में उत्तर प्रदेश और पश्चिमी सीमा में हरियाणा. दिल्ली का ज्यादातर इलाका हरियाणा से घिरा हुआ. इसके चार जिले दिल्ली को छूते हैं- फ़रीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत और झज्जर. वहीं उत्तर प्रदेश के दो जिले दिल्ली से लगते हैं- गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा).

लेकिन किसान आंदोलन के बीच पंजाब बॉर्डर का भी जिक्र हो रहा है. पर क्यों? क्योंकि दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले हाईवे आगे चलकर पंजाब से जुड़ते हैं. इसी में पड़ता है शंभू बॉर्डर. शंभू सीमा पंजाब राज्य के पटियाला जिले में पड़ती है. ये हरियाणा की सीमा के पास का एक गांव है. ये बॉर्डर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को आपस में जोड़ता है. शंभू बॉर्डर दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर है.

अब बात करते हैं दिल्ली की सभी 10 सीमाओं की.

इन 10 सीमाओं में से 5 दिल्ली-यूपी को जोड़ती हैं. अन्य 5 दिल्ली-हरियाणा को जोड़ते हैं. सभी के नाम इस प्रकार हैं-

- सिंघू बॉर्डर: दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे
- टिकरी बॉर्डर: दिल्ली-रोहतक हाईवे
- रजोकरी बॉर्डर: दिल्ली-जयपुर हाईवे
- बदरपुर बॉर्डर: दिल्ली-आगरा हाईवे
- झरोदा बॉर्डर: नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड
- सीमापुरी बॉर्डर: दिल्ली-नोएडा
- लोनी बॉर्डर: दिल्ली-गाजियाबाद
- गाजीपुर बॉर्डर: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
- लिंक रोड बॉर्डर/चिल्ला: दिल्ली-नोएडा
- डीएनडी बॉर्डर: दिल्ली-नोएडा

किसान आंदोलन के चलते 10 बॉर्डर में से 5 पर फिलहाल आवाजाही बंद है. दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी, सिंघू और झरोदा बॉर्डर को सील किया गया है. वहीं दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाले चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है.

वीडियो: रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन, पुलिस से आंसू के बदले पर क्या बोले किसान?

Advertisement