The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Seven years old boy get job of...

7 साल के लड़के ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर ऐसे वीडियो बनाए, IT कंपनी ने जॉब ऑफर कर दी

रूस की इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी फर्म प्रो32 ने 7 साल के बच्चे को नौकरी का ऑफर दिया है. इस लड़के ने 5 साल की उम्र से ही सॉफ्टवेयर के बारे में वीडियो बनाना शुरू कर दिया था.

Advertisement
 Russia Information security firm Pro32 gives job to 7 year old child after watching coding video
7 साल के लड़के का टैलेंट देख रूस की IT फर्म ने नौकरी दे दी. (सांकेतिक तस्वीर- AI)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 नवंबर 2024 (Published: 22:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस का एक लड़का दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. नाम है सर्गेई. उम्र केवल सात साल, और IT कंपनी से जॉब ऑफर ले चुका है. महज पांच साल की उम्र से सर्गेई यूट्यूब वीडियो बना रहा है. इनमें वो सॉफ्टवेयर डेवलपिंग, कोडिंग, न्यूरल नेटवर्क जैसे विषयों पर बात करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की उसकी नॉलेज से प्रभावित होकर रूस की ही एक आईटी कंपनी ने उसे जॉब ऑफर कर दी है.

सर्गेई यूट्यूब पर सॉफ्टवेयर कोडिंग में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताता है. लोगों को पायथन और यूनिटी जैसी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाता है. न्यूरल नेटवर्क पर चर्चा करता है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा एक प्रमुख टूल है. इन्हीं सब से प्रभावित होकर प्रो32 नाम की रूसी आईटी कंपनी ने सर्गेई को जॉब ऑफर की है. हालांकि रूस के कानून के चलते वो अभी जॉब नहीं कर सकता. इसके लिए उसे सात साल इंतजार करना होगा. यानी 14 साल का होने तक.

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक प्रो32 एक इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी फर्म है. कंपनी ने सर्गेई को कॉरपोरेट ट्रेनिंग हेड के पद का ऑफर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रो32 के चीफ एग्जीक्यूटिव Igor Mandik ने बताया,

“हमने सर्गेई के माता-पिता से इस ऑफर पर बात की और सहयोग के तरीके खोजे. बच्चे के पिता किरिल इससे खुश हैं और नौकरी मिलने से हैरान भी. अब वो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सर्गेई कब कंपनी जॉइन करेगा.”

उधर, कंपनी ने भी आश्वासन दिया है कि जब सर्गेई 14 साल का हो जाएगा तो उसे बतौर कर्मचारी कंपनी में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष पर लिखी गई 136 पन्ने की किताब में ऐसा क्या खास है, जिसे बुकर पुरस्कार मिला है?

हालांकि सर्गेई के यूट्यूब चैनल पर अभी सिर्फ 3,500 सब्सक्राइबर्स हैं. लेकिन उसके वीडियो में सॉफ्टवेयर डेवलपिंग से जुड़ी बहुत काम की जानकारियां होती हैं. इन वीडियो में सर्गेई मुस्कुराता हुआ, रूसी भाषा के साथ टूटी-फूटी अंग्रेजी में कोडिंग चुनौतियों को स्टेप-बाय-स्टेप समझाता है.

प्रो32 के प्रमुख इगोर मैंडिक ने कहा है कि सर्गेई ने बेहतरीन सॉफ्टवेयर डेवलपिंग स्किल्स दिखाई हैं. उन्हें पूरा यकीन है कि जब वो 14 साल का होगा तो डेवलपमेंट का गुरु बन जाएगा. इगोर ने कहा कि कंपनी सर्गेई का बेसब्री से इंतजार कर रही है. हालांकि उसकी सैलरी को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. कंपनी का मानना है कि 7 साल बाद सैलरी के स्ट्रक्चर में काफी बदलाव हो सकता है, इसलिए उस समय इस पर निर्णय लिया जाएगा.

वीडियो: नौकरी के नाम पर भारतीयों को जंग में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहे रूस पर विदेश मंत्रालय सख्त

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement