The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sensex touches the 50000 mark ...

पहली बार सेंसेक्स हुआ 50 हजारी, जानिए इस बम-बम की वजह क्या है?

क्या अमेरिकी में बाइडेन का गद्दी संभालना भारत के लिए शुभ संकेत बन गया?

Advertisement
Img The Lallantop
2019 में सेंसेक्स ने 40 हज़ार का आंकड़ा पार किया था. अब दो साल से भी कम समय में 10 हज़ार अंक आगे बढ़ गया है. (फाइल फोटो- PTI)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
21 जनवरी 2021 (Updated: 21 जनवरी 2021, 06:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स ने 21 जनवरी, गुरुवार को रिकॉर्ड कायम कर दिया. पहली बार सेंसेक्स ने 50 हज़ार का आंकड़ा पार किया. 21 तारीख़ की सुबह सेंसेक्स 304 अंकों की तेजी के साथ 50,096 अंक पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी भी बम-बम चल रहा है. ये 86 अंक की तेजी के साथ 14,730 अंक पर खुला. बढ़ने वाले शेयर्स में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, इंडसइंड बैंक ख़ास रहे. सेंसेक्स के इस तरह से बम-बम होने के पीछे अमेरिका में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. जो बाइडेन ने 20 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के शासन के बाद इस सत्ता परिवर्तन पर बाज़ार की भी नज़रें टिकी थीं. बाइडेन के आते ही बाज़ार गदगद हो गया. इससे पहले बुधवार को भी बाज़ार बढ़त के साथ ही बंद हुआ था. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 49,508.79 पर खुला और और कुछ ही देर में 209 अंक का उछाल आ गया था. सेंसेक्स का सफर सेसेंक्स ने 6 साल 8 महीने 5 दिन में ही 25 हज़ार से 50 हज़ार तक का सफर तय किया है. सेंसेक्स ने 50 हज़ार का आंकड़ा छुआ तो BSE ने ट्विटर पर अपने पूरे सफर को बताता एक ग्राफिक भी शेयर किया. साल 1999 में पहली बार सेंसेक्स एक हज़ार अंक के पार पहुंचा था. एक हज़ार से पांच हज़ार पहुंचने में सेंसेक्स को करीब 10 साल लग गए. इस बीच हर्षद मेहता और केतन पारेख के स्कैम सामने आए, उदारीकरण की नीति आई, कारगिल युद्ध हुआ. इसके बाद 2006 में सेंसेक्स पांच हज़ार से दस हज़ार के आंकड़े पर पहुंचा. 2007 में 20 हज़ार के पार हुआ. UPA-1 में जहां सेंसेक्स तेजी से ऊपर पढ़ा. वहीं upa-2 में सत्यम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, टेलीकॉम घोटाला जैसे केस सामने आने से और वैश्विक मंदी के चलते ये धड़ाम भी हुआ. NDA के आने के बाद भी सेंसेक्स को PNB घोटाला, GST से झटके लगे. लेकिन जैसे-तैसे 2019 में 40 हज़ार के पार हुआ. इसके बाद कोविड की वजह से सेंसेक्स नीचे आया. लेकिन 40 हज़ार के बाद के 10 हज़ार अंकों का पड़ाव सेंसेक्स ने तेज़ी से पार किया. औऱ अब ये 50 हज़ारी है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement