अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर महिला सांसद को संसद का टॉयलेट यूज नहीं करने दिया जाएगा?
सारा मैकब्राइड जब चुनाव जीतीं तो दुनियाभर में उनके इतिहास रचने की सुर्खियां बनीं. लेकिन अब उन्हें लेकर एक बवाल हो गया है. रिपब्लिकन पार्टी की सांसद नैन्सी मेस ने कहा है कि वो सारा को कैपिटल हिल में लेडीज टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करने देंगी. क्या परेशानी है नैन्सी मेस को? वो सारा के खिलाफ क्या प्रस्ताव ले आई हैं?
अमेरिका में हाल ही में हुए चुनाव में पहली बार एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को सांसद चुना गया. नाम है सारा मैकब्राइड. पुरुष के रूप में जन्म लिया और अब एक ट्रांसजेंडर महिला हैं. सारा को डेलावेयर के लोगों ने अमेरिकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के लिए चुना है. वो चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं. जब सारा चुनाव जीतीं तो दुनियाभर में उनके इतिहास रचने की सुर्खियां बनीं. लेकिन अब उन्हें लेकर एक बवाल हो गया है. बवाल ये कि डोनाल्ड ट्रंप वाली रिपब्लिकन पार्टी ने उन्हें लेकर एक बड़ी मांग कर दी है. रिपब्लिकन पार्टी की महिला सांसद नैन्सी मेस ने कहा है कि वो सारा मैकब्राइड को कैपिटल हिल में लेडीज टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करने देंगी.
नैन्सी मेस टॉयलेट बैन की क्या वजह बता रहीं?अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैन्सी मेस अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में एक प्रस्ताव भी लेकर आई हैं. दो पेज के इस प्रस्ताव में हाउस मेंबर्स, अधिकारी और कैपिटल हिल के कर्मचारियों को अपने पैदाइशी जेंडर के अलावा कोई अन्य टॉयलेट का इस्तेमाल करने से रोकने का प्रावधान है. प्रस्ताव में दावा किया गया है कि महिलाओं के टॉयलेट, लॉकर रूम और चेंजिंग रूम में पुरुष के तौर पर जन्मे लोगों को अनुमति देने से महिला सांसदों, अधिकारियों और कैपिटल हिल कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा खतरे में पड़ जाएगी.
नैन्सी मेस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद सारा मैकब्राइड पर हमला भी बोला है. कहा है कि सारा जैसे लोग महिलाओं की पहचान को खत्म करना चाहते हैं. आगे बोलीं,
'सारा मैकब्राइड एक पैदाइशी पुरुष हैं जो महिलाओं में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करूंगी.'
इसके बाद सारा मैकब्राइड का भी बयान आया. उन्होंने मेस के प्रस्ताव को लेकर कहा-
अब सब स्पीकर के ऊपर और स्पीकर क्या बोल रहे?'ये धुर दक्षिणपंथी नेताओं की असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की तरकीब है. इन नेताओं के पास उन परेशानियों का कोई समाधान नहीं है जिनका सामना हर रोज अमेरिकी नागरिक कर रहे हैं. जिस समय हमें लोगों के घर खर्च, स्वास्थ्य खर्च को कम करने पर ध्यान देना चाहिए, तब उन्होंने संस्कृति से जुड़ा ये बेकार का मुद्दा छेड़ दिया है.'
नैन्सी मेस के प्रस्ताव को लेकर मीडिया ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन से बात की. पूछा कि इस प्रस्ताव को लेकर उनका क्या विचार है और वो आगे इस पर क्या फैसला लेंगे? जॉनसन ने कहा कि इससे पहले कभी भी ट्रांसजेंडर सांसदों के टॉयलेट इस्तेमाल का मुद्दा निचले सदन में नहीं उठाया गया है. आगे कहा कि अब जब ये मुद्दा सदन में उठाया जाएगा तो इस पर सभी सदस्यों की सर्वसम्मति के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा. जॉनसन के मुताबिक कैपिटल हिल में हर एक व्यक्ति की जरूरत का ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ट्रंप का राष्ट्रपति बनना कुबूल नहीं? क्रूज़ पर 4 साल बिताने का ऑफर आया है
स्पीकर माइक जॉनसन के इस बयान तक तो मामला ठीक था. लेकिन इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से जो बात कही उसने हलचल मचा दी. इस बातचीत में उन्होंने रिपब्लिकन सांसद नैन्सी मेस के प्रस्ताव का समर्थन करने का संकेत दे दिया. बोले, "हम महिलाओं के टॉयलेट में पुरुषों को नहीं जाने देंगे, मैं लगातार इस बारे में लोगों से चर्चा कर रहा हूं.'
अब आगे इस प्रस्ताव पर क्या होगा? सदन में प्रस्ताव आने पर ही पता लगेगा.
वीडियो: खर्चा-पानी: अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump के पास कितना पैसा?