The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • samajwadi party ram gopal yada...

CJI चंद्रचूड़ के ईश्वर वाले बयान पर राम गोपाल यादव ने अपशब्द कह दिया, बोले- छोड़ो यार वो तो...

CJI DY Chandrachud के लिए Ram Gopal Yadav के विवादित बयान को लेकर सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav से भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया, 'क्या राम गोपाल यादव माफी मांगेंगे?'

Advertisement
Ram Gopal Yadav and Akhilesh Yadav
CJI को लेकर राम गोपाल यादव के विवाद बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया. (फोटो: PTI और आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
21 अक्तूबर 2024 (Updated: 21 अक्तूबर 2024, 16:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud)  के लिए अपशब्द बोला है. राम गोपाल यादव से CJI के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. वही बयान जिसमें उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए उन्होंने 'ईश्वर से प्रार्थना' की थी. राम गोपाल यादव से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वो अपना आपा खो बैठे और एक आपत्तिजनक शब्द कह दिया.

राम गोपाल यादव ने कहा क्या?

21 अक्टूबर को सपा के महासचिव ने CJI के अयोध्या फैसले को लेकर दिए गए बयान पर कहा,

"हमें उस पर कोई कॉमेंट नहीं करना है. ये छोड़ो...क्यों इस तरह की...जो...जब भूतों को जिंदा करते हो...मुर्दों को, तो वो भूत बन जाते हैं...पीछे पड़ जाते हैं. अब भी बाबरी मस्जिद और मंदिर दिख रहा है? छोड़ो यार...वो तो, जो (आपत्तिजनक शब्द) सभा में इसी तरह की बातें कहते रहते हैं. क्या मुझे इसका नोटिस लेना चाहिए?"

ये भी पढ़ें- 'मैं भगवान के सामने बैठ गया...'- CJI ने सुनाई अयोध्या विवाद फैसले की कहानी, क्या-क्या बताया?

अखिलेश यादव बोले- 'हम तो...'

राम गोपाल यादव के विवादित बयान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या राम गोपाल यादव माफी मांगेंगे. इस पर अखिलेश यादव ने कहा,

"मेरी जानकारी में नहीं है. CJI का सब सम्मान करते हैं. हम तो बहुत सम्मान करते हैं."

CJI का हालिया बयान क्या था?

देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 20 अक्टूबर को महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर पहुंचे थे. अपने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

"अक्सर हमारे पास ऐसे मामले आते हैं, जिनके समाधान पर हम नहीं पहुंच पाते. अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद) विवाद के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था. ये मामला तीन महीने तक मेरे सामने था. मैं ईश्वर के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा. मेरा विश्वास करें, अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल ही देते हैं."

बता दें कि 9 नवंबर, 2019 को तत्कालीन CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला दिया था. मौजूदा CJI डीवाई चंद्रचूड़ उस बेंच का हिस्सा थे.

वीडियो: "सरकार के साथ खड़े हैं" CJI चंद्रचूड़ ने किन मामलों के लिए ऐसा कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement