नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर बीते शुक्रवार, 10 जून को हुईहिंसा के मामले में सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने 50 से ज्यादा आरोपियों कोगिरफ्तार किया. इस बीच एक थाने में पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल(Video Viral) हुआ. वायरल वीडियो में पुलिस (Saharanpur Police) कुछ लोगों को बुरीतरह पीट रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सहारनपुर का है. लेकिन, सहारनपुरके पुलिस अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं.भाजपा विधायक ने शेयर किया था वीडियोआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने बीते शनिवार को येवीडियो ट्वीट किया था और कैप्शन में लिखा- रिटर्न गिफ्ट. Since @shalabhmani has deleted his tweet. Here is a recording of it, from hisTwitter. Watch 👇The video is reportedly from Saharanpur India. pic.twitter.com/nv5l943ZkX— Samsul Haque (@SamsulH40825884) June 15, 2022आजतक के मुताबिक इसके बाद सहारनपुर पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियोमें पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कुछ युवकों को जेल भेजा जा रहा है. साथ हीसहारनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कई और वीडियो भी सामने आए. #सहारनपुर : प्रदर्शन करने वाले 48 लोगों को भेजा गया जेल @saharanpurpol@akashtomarips pic.twitter.com/h6ZG7RcLYI— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 11, 2022दोनों वीडियो में कई युवक एक जैसे दिखते हैंआजतक के रिपोर्टर अनिल भारद्वाज के मुताबिक जब थाने में पिटाई वाले वीडियो कोसहारनपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो से मिलाया गया, तो दोनों में कई युवक एकजैसे दिखाई दिए. इससे यह साबित होता है कि पिटाई वाला वीडियो सहारनपुर के सिटीकोतवाली का है. एनडीटीवी की भी एक रिपोर्ट में दिखाया गया है कि पिटाई वाला वीडियोसहारनपुर का है. लेकिन, सहारनपुर जिले के आला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिटाईवाला वीडियो उनके यहां का नहीं है. "This is no way of investigation. It does not appear that they want toinvestigate anything. It is just custodial torture and should be enquired into,"says Justice Govind Mathur, former Chief Justice, Allahabad High Court, on copsthrashing a group of men in Saharanpur. pic.twitter.com/ocpPzzzubN— NDTV (@ndtv) June 15, 2022सहारनपुर के परिवार ने कहा- ‘वीडियो में हमारे घर का सदस्य’आजतक से बातचीत में सहारनपुर के एक परिवार ने ये दावा भी किया कि पिटाई वाले वीडियोमें एक शख्स उनके घर का सदस्य है. इसका नाम मेहराज है. उन्होंने बताया,पुलिस ने उस दिन (हिंसा वाले दिन) मेहराज को हिरासत में लिया. थाने में उसकी बुरीतरह पिटाई की और फिर जेल भेज दिया. उसको पुलिस ने बिना किसी अपराध के गिरफ्तार करजेल भेजा है. मेहराज ने दोपहर की नमाज अपने घर के पास की मस्जिद में पढ़ी थी और वहशाम तक घर पर ही था. वो अपने एक दोस्त के साथ कोतवाली में उसके परिचित को छुड़वानेगया था. तभी पुलिस ने उसे भी पकड़ कर अंदर कर दिया.पुलिस द्वारा पिटाई के वीडियो में मेहराज की पहचान उसकी बहन और बहनोई ने की है.उनके मुताबिक लाल-महरून कलर की टीशर्ट व लोअर में जो शख्स है वो मेहराज है. आजतक के अलावा कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी थाने में पिट रहे लोगों के परिवारवालों ने उनकी पहचान की है. City SP, Saharanpur shamelessly denying that any such thing has happened inSaharanpur. Earlier in the morning he said that they're investigating the matterand will take action against the SHO if this video is from Kotwali PoliceStation. pic.twitter.com/Y23T375Ajq— Hrishikesh Sharma (@hrishikesh____) June 14, 2022