The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sagar di vohti lendi indica ch...

'इमीजेटली है कोई मेरी मजबूरी, मैनूं छेती दे डरेवरी सिखा' कहां से आया? कौन है सागर की वोहटी

Instagram यूजर इस वायरल गाने पर Vibe Check कर रहे हैं और जमकर रील्स बना रहे हैं.

Advertisement
Viral Video Screenshot
वायरल गाना सागर दी वोटी पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की रील. (फोटो/इंस्टाग्राम)
pic
अंजली पटेरिया
18 मार्च 2024 (Updated: 18 मार्च 2024, 17:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘इमीजेटली है कोई मेरी मजबूरी, मैनूं छेती दे डरेवरी सिखा’... क्या आपको भी इंस्टाग्राम पर उंगलियां सरकाते हुए ये ऑडियो सुनाई दिया? और क्या आपने भी बाकी ग्रामवासियों की तरह इस गाने पर Vibe किया है? या दिलजीत दोसांझ, भारती सिंह और निम्रत खैरा जैसे सेलिब्रिटी को इस गाने पर रील बनाते हुए देखा है? (Viral Instagram Reels) अगर हां तो इसका जवाब जानना भी जरूरी है कि कौन सागर? कौन उसकी वोहटी? चलिए सब जानते हैं....

लेकिन उससे पहले नमूने के लिए दिलजीत का ये वीडियो देख लीजिए...

अब तक आपको इतना समझ आ गया होगा की यहां सागर और उनकी वोहटी की बात हो रही है.  दरअसल ये गाना 2005 में रिलीज़ हुआ था. इस गाने में अमृतसर के गांडीविंद गांव के रहने वाले सतनाम सागर और उनकी पत्नी शरणजीत शम्मी की बात हो रही है. इस गाने की पॉपुलर लाइन ‘सागर दी वोहती लेती इंडिका चला, इमीजेटली है कोई मेरी मजबूरी, मैनूं छेती दे डरेवरी सिखा’ का हिंदी में मतलब है- ’सागर की पत्नी इंडिका चला सकती है, मेरी भी कोई मजबूरी है जिस कारण मुझे भी जल्दी से गाड़ी चलाना सिखाओ.' 

इस गाने को खुद सतनाम सागर ने गाया है. सतनाम का ये गाना सालों बाद सोशल मीडिया पर इतना वायरल है कि हर चौथे सेलेब्रिटी और दूसरे इन्फ़्लुएंसर के अकाउंट पर इसकी रील नज़र आती है. 

जैसे @bharti.laughterqueen ने अपने पति हर्ष के साथ इस गाने के साथ वीडियो अपलोड किया है.

 जैसे @nimratkhairaofficial का ये लाल गाड़ी चलाते हुए वीडियो. 

@mankirtaulakh भी अपने आप को इस गाने पर रील बनाने से नहीं रोक पाए. देखिए….

कुल मिलाकर 19 साल पहले गया हुआ गाना आज वायरल जगत की दुनिया में धूम मचा रहा है. लोग इसपर जमकर रील्स बना रहे हैं और अपलोड कर रहे हैं. आपको बता दे सतनाम ने इसके अलावा फूलों वाली रजाई और चिंदों दी हट्टी जैसे गाने भी गाए है. वैसे आपको ये गाना कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

ये भी पढ़ें- कहां से आया है वायरल गाना 'बादल बरसा बिजुली', जिसने इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ ला दी है

वीडियो: सोशल लिस्ट : ध्रुव राठी ने एनिमल को बताया कैंसर, कौन से पुराने वीडियो निकाल लाए लोग?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement