राहुल गांधी को एस जयशंकर का जवाब, लद्दाख में चीन के कब्जे वाले बयान पर क्या कहा?
राहुल गांधी इस समय लद्दाख में हैं, बॉर्डर के करीब पहुंच उन्होंने भारत की जमीन हड़पे जाने की बात कही, अब BJP उनपर हमलावर हो गई है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर का रिप्लाई आया है. सोमवार, 21 अगस्त को जयशंकर ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. संसद से बाहर निकले तो पत्रकारों ने राहुल गांधी के लद्दाख में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी. इंडिया टुडे के मुताबिक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री बोले कि राहुल गांधी इस तरह से बयान पहले भी देते रहे हैं, उनकी तो इस तरह के बयान देने की पुरानी आदत है, इसमें कौन सी नई बात है.
राहुल ने लद्दाख पहुंच बड़ा दावा किया?कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय लेह और लद्दाख के दौरे पर हैं. रविवार, 20 अगस्त को उन्होंने लद्दाख में चीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. कहा था कि लद्दाख में चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है. राहुल ने मीडिया से बातचीत में बताया,
‘लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया है कि यहां चीन की सेना घुसी है. इनकी जो ग्रेजिंग लैंड (चारागाह भूमि) होती थी, वहां अब नहीं जा पा रहे हैं. लद्दाख में सब यही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि एक इंच जमीन नहीं गई है, लेकिन वह सच नहीं है. आप यहां किसी से पूछ लीजिए वह आपको बता देगा.’
राहुल गांधी लद्दाख में अलग-अलग इलाकों में लोगों से भी मिले. उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि यहां के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है. वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं. राहुल के मुताबिक लद्दाख के लोग बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलाया जाना चाहिए.
BJP ने राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया!BJP नेताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक करने का आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मांग रहा था, जो उसे 75 साल तक नहीं मिल सका.
उन्होंने आगे कहा कि देश का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट भी लद्दाख में आ रहा है. बिजली, पानी और पीएम मोदी की सरकार में लद्दाख के लोगों को रसोई गैस मुहैया कराई गई है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि जब भारत की सेना चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बातचीत करने में व्यस्त थे.
वीडियो: राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के जमीन कब्जाने पर बड़ा दावा किया, PM मोदी से क्या पूछ लिया?