दिल्ली की सुरंग में लूट का Video वायरल, बाइक से आए लुटेरों ने पिस्टल पर कैब रुकवाई और...
दिल्ली पुलिस को अब तक क्या पता लगा?
दिल्ली की एक टनल में लाखों की लूट हुई है. सरेआम हथियार दिखाकर बदमाशों ने कैब रोकी और 2 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देते हैं. दिल्ली पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है.
फिल्मी स्टाइल में लूट!आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटेल साजन कुमार चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं. 24 जून को वो अपने एक साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम के लिए निकले. उनके पास पैसों से भरा बैग था, जो उन्हें वहां किसी को देना था.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने लाल किला के पास से एक ओला कैब बुक की. और रिंग रोड पर गुरुग्राम जाते समय वो प्रगति मैदान वाली टनल में दाखिल हुए. दाखिल होने के कुछ सेकेंड बाद ही 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैब रोक ली. 2 बदमाशों ने कैब का गेट खोलकर बैग लूट लिया. जिसमें करीब 2 लाख रुपये थे.
पुलिस को क्या पता चला?इसके बाद लूट के इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है. आजतक के मुताबिक पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 397 (डकैती या मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती) और धारा 34 (समान इरादे से क्राइम करना) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया है कि वे शिकायत करने वालों, उनके मालिकों और ओमिया इंटरप्राइजेज से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या इसमें कोई अंदर का आदमी तो शामिल नहीं था?
कांग्रेस ने अमित शाह का नाम लेकर क्या कहा?उधर, इस मामले पर AAP और कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा,
'एलजी को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए राह बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके. अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें. हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है.'
कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा, 'अमित शाह जी, ये वीडियो देखिए. दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिन दहाड़े कुछ बाइक सवार आते हैं. कार रोकते हैं और कार सवार से 2 लाख रुपए लूट ले जाते हैं. देश की राजधानी में ये हो रहा है. देख रहे हैं ना आप?'
वीडियो: सोशल लिस्ट: Delhi Metro को अश्लीलता, लड़ाई, ऊटपटांग हरकतें कर बदनाम करने वाले Mumbai Local से सीखें